The Lallantop
Advertisement

विराट नहीं, फिर किसके लिए भारतीय फ़ैन्स ने लाख ट्वीट कर डाले?

टीम इंडिया का खेल देख क्यों गुस्साए फै़न्स?

Advertisement
Img The Lallantop
जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल. फोटो: AP/PTI
font-size
Small
Medium
Large
12 जनवरी 2022 (Updated: 12 जनवरी 2022, 16:39 IST)
Updated: 12 जनवरी 2022 16:39 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बूम बूम बुमराह के पांच विकेट की मदद से टीम इंडिया ने केपटाउन के सीरीज़ डिसाइडर टेस्ट मैच में ज़ोरदार वापसी कर ली है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट के पहले दिन भारत ने 223 रन बनाए थे. जिसके जवाब में एक वक्त पर मेज़बान टीम भारत पर बड़ी लीड लेती दिख रही थी. लेकिन बुमराह के फाइव विकेट हॉल की मदद से भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को महज़ 210 रन पर समेट दिया. जिससे भारत को पहली पारी में 13 रन की लीड मिली. और दूसरी पारी में भारत के 57 रन की मदद से ये लीड कुल 70 रन हो गई है. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट गंवाए हैं. कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा मोर्चा संभाले हुए हैं. दूसरे दिन के खेल में भारतीय गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने बेमिसाल प्रदर्शन किया. वो पूरा दिन ट्विटर पर छाए रहे. उनके अलावा भारतीय बल्लेबाज़ों को भी सोशल मीडिया ने ट्रेंड करवाया. आइये जानते हैं, दूसरे दिन कौन सा खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ. #BoomBoom बूम बूम बुमराह. सोशल मीडिया पर खबर लिखे जाने तक बूम-बूम नाम से 92 हज़ार से अधिक ट्वीट किए गए. सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सातवें फाइव विकेट हॉल की झोला भरकर बधाइयां दीं. बुमराह की इसलिए भी तारीफ़ हो रही है क्योंकि जिस वक्त टीम इंडिया को विकेट सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी. वो लगातार टीम को विकेट दिलाते रहे. #Jansen साउथ अफ्रीकी पेस बोलर मार्को येनसन. ये गेंदबाज़ गेंद से भारत के लिए खतरा बना हुआ है. दूसरी पारी में एक बार फिर येनसन ने केएल राहुल को आउट कर भारत को बड़ा झटका दे दिया. लेकिन येनसन को इंडियन सोशल मीडिया ने इसलिए ट्रेंड करवाया, क्योंकि उन्होंने दूसरे जोहानसबर्ग टेस्ट में बुमराह से उलझने की गलती की थी. जब बुमराह बैटिंग कर रहे थे तो येनसन ने उन्हें घूरकर कुछ शब्द कहे थे. अब केपटाउन में बुमराह ने येनसन को क्लीन बोल्ड करके ऐसी विदाई दी कि इंडियन फैंस खुश हो गए. #Mayank भारतीय ओपनर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने केपटाउन टेस्ट की दोनों पारियों में टीम को निराश किया है. केपटाउन टेस्ट में जीत के लिए भारतीय बल्लेबाज़ों को एक बड़ा स्कोर सेट करना होगा. जिससे गेंदबाज़ों के पास इस टेस्ट को जीतने मौका बने. लेकिन मयंक अग्रवाल सेंचुरियन में पहली पारी के बाद से आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे हैं. केपटाउन में एक बार फिर सात रन पर आउट होने के बाद मयंक को सोशल मीडिया का गुस्सा झेलना पड़ा. #KLRahul मयंक अग्रवाल की तरह ही केएल राहुल ने भी इस सीरीज़ में निराश किया है. जोहानसबर्ग टेस्ट की पहली पारी में पचासे के बाद से राहुल आउट ऑफ टच ही दिखे हैं. उन्होंने उस फिफ्टी के बाद आठ, 12 और 10 के स्कोर बनाए हैं. ऐसे में भारतीय टीम के फैंस का गुस्सा उनपर भी फूटा. सोशल मीडिया पर लोगों ने राहुल की ऐसी बैटिंग पर निराशा जताई. केपटाउन में दूसरे दिन के खेल के बाद क्रिकेट फैंस ने बुमराह की तो तारीफ की. लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों की जमकर क्लास लगाई. साउथ अफ्रीका में भारत कभी भी टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत पाया है. ऐसे में अगर सीरीज़ के आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन भारत के बाकी बचे बल्लेबाज़ भी नहीं चल सके तो एक बार फिर ये सीरीज़ जीत का मौका हमारे हाथ से फिसल जाएगा.

thumbnail

Advertisement