The Lallantop
Advertisement

श्रेयस अय्यर के शतक में बने पांच रिकॉर्ड्स

52 साल बाद कानपुर ने देख ही ली ऐसी पारी

Advertisement
Img The Lallantop
शतक के साथ अय्यर ने कई रिकॉर्डस बना दिए (फोटो – पीटीआई)
26 नवंबर 2021 (Updated: 26 नवंबर 2021, 07:56 IST)
Updated: 26 नवंबर 2021 07:56 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
India vs New Zealand 2021 कानपुर टेस्ट में श्रेयस अय्यर याद किए जाएंगे. भारत के लिए पहला मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने बिखरती हुई टीम इंडिया को संभाला और टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया. ये शतक इसलिए और भी खास हो जाता है क्योंकि ये शतक पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में आया है. भारतीय टीम टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही थी. पहले दिन चार विकेट गिरे लेकिन भारत 258 रन बना गया. श्रेयस अय्यर 75 रन बनाकर एक एंड पर खड़े थे. दूसरा दिन आते ही उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की और 157 गेंदों में शतक पूरा कर दिया. इस शतक के बाद अय्यर को लेकर बहुत सारे रिकॉर्ड्स बताए जा रहे हैं. आइये इस खबर में आपको बताते हैं श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी में क्या कुछ कमाल के रिकॉर्डस और स्टैट्स दिखे. # डेब्यू में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अपने करियर के पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया है. इसके साथ ही वो उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो आते ही पहले मुकाबले में शतक बना गए. अय्यर से पहले 15 खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया है. जिनमें लाला अमरनाथ, दीपक शोधन, एजी कृपाल सिंह, अब्बास अली बेग, हनुमंत सिंह, गुंडप्पा विश्वनाथ, सुरिंदर अमरनाथ, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, प्रवीण आमरे, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ शामिल हैं. # डेब्यू पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले 45 साल बाद किसी भारतीय क्रिकेटर ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ डेब्यू पारी में शतक बनाया है. श्रेयस अय्यर से पहले ये कारनामा 1955 में कृपाल सिंह और 1976 में सुरिंदर अमरनाथ कर चुके हैं. अय्यर ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ खेली पारी में कुल 105 रन बनाए और टेस्ट के पहले दिन उन्होंने भारतीय पारी को सिमटने से बचाने में अहम योगदान दिया. #डेब्यू पारी में शतक लगाने वाले 13वें खिलाड़ी डेब्यू टेस्ट में शतक तो 16 भारतीय खिलाड़ियों ने बनाया है. लेकिन मैदान पर उतरते ही पहली पारी में शतक सिर्फ 13 भारतीयों के नाम है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर श्रेयस अय्यर भी उस लिस्ट में जुड़ गए हैं. उनसे पहले पहली पारी में शतक बनाने का रिकॉर्ड कृपाल सिंह, सुरिंदर अमरनाथ, दीपक शोधन, हनुमंत सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, प्रवीण आमरे, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ के नाम है. # घर में डेब्यू टेस्ट में शतक 16 भारतीयों ने कुल मिलाकर डेब्यू शतक वाली कहानी बनाई है. लेकिन छह खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें विदेश में डेब्यू करते हुए शतक बनाने का मौका मिला. वहीं 10 खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें घरेलू फैंस के सामने शतक पूरा करने का मौका मिल पाया. कानपुर में शतक के बाद अय्यर घर में शतकीय पारी से करियर की शुरुआत करने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये काम – लाला अमरनाथ, दीपक शोधन, कृपाल सिंह, हनुमंत सिंह, गुंडप्पा विश्वनाथ, मोहम्मद अजहरुद्दीन, शिखर धवन, रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ ने किया है. # कानपुर ने देखा दूसरा डेब्यू शतक 1969 के बाद ये पहला मौका है जब कानपुर में पहला मुकाबला खेल रहे किसी लड़के ने शतक लगा दिया. श्रेयस अय्यर ने कानपुर टेस्ट में जैसे ही शतक लगाया वो इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले ये काम गुंडप्पा विश्वनाथ ने किया था. कानपुर में ही गुंडप्पा विश्वनाथ का भी डेब्यू हुआ था. और कानपुर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का पहला शतक लगाते हुए 137 रनों की पारी खेली थी. श्रेयस के रिकॉर्ड से जुड़ी इतनी सारी बातों के बाद आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 345 रन बनाए हैं. दूसरे दिन भारतीय टीम अपने पहले दिन के स्कोर में 87 रन ही जोड़ पाई. इससे पहले, पहले दिन टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर 258 रन बनाए थे.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement