रोहित शर्मा और शिखर धवन. वनडे क्रिकेट में दुनिया के बेस्ट ओपनर्स में से एक. दोनों का बल्ला जब भी चलता है, तो सामने वाली टीम की हालत खराब हो जाती है. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज भी इससे अलग नहीं है. पुणे में खेले जा रहे सिरीज डिसाइडर में दोनों ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दी.
तीन मैचों की सीरीज के इस आखिरी मैच में रोहित और शिखर ने पहले 14.4 ओवर्स में 103 रन की पार्टनरशिप कर डाली. इसी टोटल पर रोहित 37 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन उनके आउट होने से पहले ही दो बड़े रिकॉर्ड बन चुके थे. अपनी पार्टनरशिप के 100 रन पूरे करते ही रोहित-शिखर सबसे ज्यादा सेंचुरी पार्टनरशिप करने वाले ओपनर्स की लिस्ट में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडेन से आगे निकल गए.
यह रोहित-शिखर की 17वीं सेंचुरी पार्टनरशिप थी. गिलक्रिस्ट-हेडेन ने वनडे में 16 शतकीय साझेदारियां की थीं. अब रोहित-शिखर से आगे सिर्फ सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली हैं. इन दोनों ने वनडे में ओपनर के रूप में 21 बार 100 या उससे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की थी. जबकि ओवरऑल इनके नाम 26 शतकीय साझेदारियां हैं. हालांकि एक भारतीय जोड़ी के रूप में 100 या उससे ज्यादा रन जोड़ने के मामले में रोहित-शिखर तीसरे नंबर पर हैं.
Rohit-Dhawan become only the second Indian pair to reach 5000 partnership runs in ODIs. The leader of the chart is Tendulkar-Ganguly pair with 8227 runs.#INDvENG
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 28, 2021
इस लिस्ट के दूसरे नंबर पर रोहित-विराट की जोड़ी है. रोहित-विराट ने वनडे में 18 बार 100 या उससे ज्यादा रन जोड़े हैं. अपनी इस पार्टनरशिप के दौरान रोहित-शिखर ने 5000 वनडे पार्टनरशिप रन भी पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय जोड़ी हैं. इस लिस्ट में इनसे पहले सिर्फ सचिन-सौरव थे. ओवरऑल देखें तो रोहित-शिखर इस लिस्ट में सातवीं जोड़ी हैं.
INDvsENG: 99 के स्कोर पर आउट होने का मलाल बेन स्टोक्स को क्यों हुआ?