सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के साथ जो व्यवहार किया, उसकी वजह से उनकी खूब भद्द पिटी. लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार डेविड वॉर्नर ने एक अच्छी पहल की है. डेविड वॉर्नर ने मैच के बाद भारतीय टीम और मोहम्मद सिराज से माफी मांगी है.
सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में लगातार दो दिन तक दर्शकों की तरफ से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के लिए कमेंट्स किए गए. सिराज के लिए नस्लीय टिप्पणी की गई. भारतीय टीम ने इस मामले की आधिकारिक शिकायत भी की है.
डेविड वॉर्नर ने मैच के बाद अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,
”इस हफ्ते फिर से मैदान पर उतरना बहुत शानदार रहा. मैच का नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन यही टेस्ट क्रिकेट है. टेस्ट के पांच दिन काफी मुश्किल भरे रहे. लेकिन टीम के सभी खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की जिसके लिए बहुत-बहुत बधाई.”
वॉर्नर ने अपने इस पोस्ट में टीम इंडिया को भी बधाई दी. उन्होंने लिखा,
”भारतीय टीम ने जिस तरह से ड्रॉ के लिए प्रयास किया. उसके लिए उन्हें भी बहुत-बहुत बधाई. इसलिए ही हम टेस्ट क्रिकेट को पसंद करते हैं. ये बिल्कुल भी आसान नहीं था. अब हम सीरीज़ के डिसाइडर के लिए ब्रिस्बेन जाएंगे. गाबा वैसे भी खेलने के लिए एक बेहतरीन जगह है.”

वॉर्नर ने अपने इस पोस्ट में माफी मांगते हुए आगे लिखा,
”मैं भारतीय टीम और मोहम्मद सिराज से हुई रेसिज़्म और बदसलूकी की घटना के लिए माफी मांगना चाहूंगा. ऐसी चीज़ें कहीं भी और कभी भी बर्दाश्त नहीं की जा सकती. मैं अपने दर्शकों से भी आगे ऐसा ना करने की उम्मीद करूंगा.”
भारतीय टीम के पेसर मोहम्मद सिराज तीसरे टेस्ट में जब बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे. उसी वक्त मैदान में मौजूद एक ग्रुप ने उन्हें अपशब्द कहने शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया.
अजिंक्य रहाणे ने इस मामले की आधिकारिक शिकायत की और बताया,
”हमने इस मामले में शिकायत दर्ज करवा दी है. अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. मैंने मैच रेफरी और अंपायरों को सारी बातें बता दी हैं. मैदान पर जो कुछ हुआ वो बिल्कुल भी बर्दाश नहीं किया जा सकता. ऐसा दुनिया में कहीं भी नहीं होना चाहिए. हम इससे काफी निराश हैं.”
सिडनी टेस्ट अब खत्म हो चुका है. दोनों टीमें अब सीरीज़ के आखिरी और चौथे मैच के लिए ब्रिस्बेन जाएंगी. जहां पर जीतने वाली टीम सीरीज़ भी जीतेगी.
INDvsAUS: सिडनी टेस्ट में हुई नस्लवादी घटना के बाद विराट कोहली, हरभजन ने क्या कहा?