इंडियन क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया टूर पर जाना है. कोरोना के चलते क्रिकेट रुका है, इसके चलते इस टूर पर भी संकट है. लेकिन अगर यह टूर हुआ, तो टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट ब्रिस्बेन में खेलेगी. ब्रिस्बेन के मशहूर गाबा मैदान ने इस टेस्ट को होस्ट करने के राइट्स जीत लिए हैं. अभी के शेड्यूल के मुताबिक, यह टेस्ट 3 दिसंबर, 2020 से शुरू होगा. सीरीज के बाकी तीन टेस्ट एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. ‘सेवेन न्यूज़’ के मुताबिक, इस सीरीज की वैल्यू 300 मिलियन डॉलर आंकी गई है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसी शुक्रवार को अपनी क्रिकेट टीम के 2020-21 सीजन का इंटरनेशनल शेड्यूल अनाउंस करेगा. अगर चीजें सही रहीं, तो कम से कम पांच देश ऑस्ट्रेलिया का टूर करेंगे. सीरीज का पहला टेस्ट गाबा में होना विराट कोहली की टीम के लिए अच्छी ख़बर नहीं है. ऑस्ट्रेलिया साल 1988 से अब तक इस मैदान पर एक भी मैच नहीं हारा है. टीम इंडिया ने अपने 2018-19 के टूर पर गाबा में एक भी टेस्ट नहीं खेला था. भारत ने उस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था.
# खराब है रिकॉर्ड
टीम इंडिया पिछली सीरीज में इकलौता मैच पर्थ में हारी थी. इस सीरीज में उसे इस मैदान पर एक भी मैच नहीं खेलना है. भारत ने अब तक गाबा में कुल छह टेस्ट खेले हैं. टीम इनमें से एक भी मैच नहीं जीत पाई है. भारत को यहां पांच बार हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा था. पिछली बार भारत 2014 में गाबा में टेस्ट खेला था. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को चार विकेट से जीता. यह पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आखिरी टेस्ट सीरीज भी साबित हुई. इसी सीरीज के दौरान हुए मेलबर्न टेस्ट के बाद उन्होंने टेस्ट से रिटायरमेंट ले ली थी.
#JUSTIN: AS per a report in ESPNCricinfo, Adelaide will be hosting the day-night Test between India and Australia. The opening Test of the series will be played at Brisbane and the remaining two matches at Sydney and Melbourne. @CricSubhayan
— Vishesh (@vroy38) May 27, 2020
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को पांच मैचों का कराने की भरपूर कोशिश की थी. लेकिन BCCI चीफ सौरव गांगुली ने साफ कर दिया था कि भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेल पाएगा. टीम इंडिया को इस टूर पर तीन वनडे और तीन T20I मैच भी खेलने हैं.
BCCI अधिकारी ने बताया, कब और कैसे शुरू हो सकता है IPL 2020