कोरोना वायरस. इस वायरस ने पूरी दुनिया की रफ्तार रोक दी है. भारत में 370 मामले सामने आने और सात मौतों के बाद केंद्र और राज्य सरकारें इसे लेकर ज्यादा सतर्क हो गई हैं. ट्रेन, बस और दिल्ली मेट्रो के पहिये 31 मार्च तक के लिए रोक दिये गए हैं. 75 जिलों में लॉकडाउन कर दिया गया है. 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने बताया कि अमेरिका में हर सप्ताह 26 हज़ार टेस्टिंग का एवरेज है. उन्होंने बताया कि भारत का सरकारी सेटअप हर सप्ताह 60 से 70 हज़ार टेस्ट करने के लिए इक्विप्ड है. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर प्राइवेट अस्पतालों को शामिल कर इस क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि भारत में अभी तक 15 हज़ार टेस्ट हुए हैं और फिलहाल टेस्टिंग का एवरेज 5000 प्रति सप्ताह है.
उन्होंने बताया कि वायरस को फैलने से रोकने का सबसे आसान तरीका यही है कि बाहर से आए लोगों को आइसोलेट करके रखा जाए. वायरस हवा में मौजूद नहीं होता है. यह खांसने या छींकने पर निकलने वाले ड्रॉप्लेट्स से फैलता है.
We have conducted 15,000-17,000 tests so far. We have the capacity to conduct 10,000 tests per day, it means we can conduct 50,000-70,000 per week: Indian Council of Medical Research Director-General Balram Bhargava #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/X6D4a7mU7q
— ANI (@ANI) March 22, 2020
साथ ही उन्होंने बताया कि इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस वायरस से संक्रमित 80 प्रतिशत लोगों को ज़ुकाम और हल्का बुखार महसूस होगा. और वो ठीक हो जाएंगे. 20 प्रतिशत लोगों को ज्यादा सर्दी, खांसी, बुखार होगा और इनमें से पांच प्रतिशत लोगों को ही अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ती है. कुछ मामलों में उन्हें नई दवाइयां दी जा रही हैं.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने लॉकडाउन हुए 75 जिलों पर कहा कि जिस भी जिले से कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं या जहां से कोरोना से मौत की खबर सामने आई है, उन जिलों को लॉकडाउन किया गया है. ताकि वहां से इंफेक्शन और अधिक न फैले. इन जिलों में भी इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को इसे लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.
कोरोना वायरस: जनता कर्फ्यू के दिन हजारों ट्रेन रद्द, ट्रेन टिकट बुक है तो क्या करें?