इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सस्पेंडेड है. कोरोना वायरस के चलते इस साल IPL हो पाना बेहद मुश्किल लग रहा है. भारत में 17 मई तक लॉकडाउन है. कुछ दिन पहले श्री लंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने यहां IPL आयोजित कराने का ऑफर दिया था. अब ऐसा ही एक ऑफर एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड भी दे रहा है. बोर्ड यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में IPL 2020 आयोजित कराने के लिए तैयार है.
इससे पहले साल 2014 के जनरल इलेक्शन के वक्त IPL के 20 मैच यहां खेले गए थे. हालांकि अभी BCCI किसी तरह की जल्दी में नहीं है. इस मसले पर हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में BCCI ट्रेजरार अरुण धूमल ने कहा,
‘UAE ने IPL होस्ट करने का ऑफर दिया है. लेकिन अभी जबकि, इंटरनेशनल ट्रैवल बंद है, इस पर फैसला लेने का कोई सवाल ही नहीं है.’
# कोरोना का संकट
अभी तक BCCI की पूरी कोशिश टूर्नामेंट को भारत में ही आयोजित कराने की है. BCCI टूर्नामेंट को कोरोना वायरस खत्म होने तक रोकने को भी तैयार है. BCCI के अधिकारियों का कहना है कि वे अभी भारत में सुरक्षित स्टेडियमों की तलाश में हैं, लेकिन अभी भारत में बहुत सारे रेड ज़ोन हैं, इस वजह से समस्या हो रही है. इस पर धूमल ने कहा कि प्लेयर्स और बाकी सब लोगों की सुरक्षा ही बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता है.
HT का दावा है कि IPL को विदेश ले जाने के बारे में फ्रेंचाइज़ से औपचारिक चर्चा हो चुकी है. माना जा रहा है कि IPL अगर भारत में ही हुआ तो भी इसे फैंस के बिना ही कराना होगा. ऐसे हाल में फ्रेंचाइजी का नुकसान होना तय है. उन्हें टिकट से कोई कमाई नहीं हो पाएगी. इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग के चलते स्पॉन्सर्स के लिए भी चीजें आसान नहीं होंगी. हालांकि अगर इसे श्रीलंका या फिर UAE में कराया गया तो टीवी ब्रॉडकास्ट से होने वाली कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. दोनों देशों की टाइमिंग में ज्यादा अंतर ना होने के चलते प्राइम टाइम स्लॉट भी मिल जाएगा.
@BCCI should Organize IPL2020 in 2 phase. Phase1 could be played in UAE or Srilanka with limited or No fans .Phase 2 can be held India during end of June. IPL FANS will have best time cheering up for thier teams. What do you think? @StarSportsIndia @cricketaakash @bhogleharsha pic.twitter.com/B8ie33dicX
— RUSHI PATEL (@prushi27) May 10, 2020
फैंस के बिना IPL कराकर भी BCCI ब्रॉडकास्ट राइट्स से 2500 करोड़ की कमाई कर सकता है. प्लेयर्स की सैलरी के 600 करोड़ निकालने के बाद भी हर फ्रेंचाइजी 150 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है. ऐसे में यह सारी पार्टियों के लिए फायदेमंद है. IPL कराने वाले देश को भी इससे मोटा फायदा होता है. ऐसे में श्रीलंका और UAE का आगे आना कहीं से भी आश्चर्यजनक नहीं है. 2009 के IPL से साउथ अफ्रीका ने एक करोड़ 14 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी.
इयान चैपल को क्यों लगता है ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया नहीं जीतेगी?