दिल्ली के मुंडका इलाके में एक इमारत में आग लगने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है. आजतक/इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के डीसीपी (आउटर डिस्ट्रिक्ट) समीर शर्मा ने ये जानकारी दी है. पहले इस घटना में 14 लोगों के मारे जाने की जानकारी आई थी. लेकिन उसके बाद मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता गया है. अब तक दो दर्जन से ज्यादा मृतकों की पुष्टि हो चुकी है. ये आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका है. हालांकि डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि अब तक 50 से ज्यादा लोगों को बचाया भी गया है.
आग लगने की ये घटना शुक्रवार 13 मई की शाम को एक कमर्शियल बिल्डिंग में हुई. ये इमारत मुंडका मेट्रो स्टेशन के नजदीक है. इस भीषण आग के फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. खबरों के मुताबिक आग का दायरा इतना बड़ा है कि इसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियों को लगाया गया है. वहीं देर शाम गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताते हुए बताया कि घटनास्थल पर बचाव अभियान के लिए NDRF की टीम को बुलाया गया है, जो जल्दी ही वहां पहुंच रही है.
दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है। मैं सम्बंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूँ, प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है। NDRF भी वहाँ शीघ्र पहुँच रही है। लोगों को वहाँ से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है।
— Amit Shah (@AmitShah) May 13, 2022
आग लगने के बाद शुक्रवार देर शाम को दिल्ली फायर डायरेक्टर की तरफ से बयान जारी किया गया था. इसमें बताया गया कि हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है. लेकिन थोड़ी ही देर बाद ये संख्या 20 तक पहुंच गई है, जो अब 26 हो चुकी है. मौके पर मौजूद पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि बिल्डिंग में अभी भी लोग फंसे हैं और तीसरी मंजिल की तलाशी बाकी है. यानी घायलों और मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. खबर लिखे जाने तक बचाव अभियान जारी था.
Some people jumped off the building, they were shifted to the hospital: Sunil Choudhary, Deputy Chief Fire Officer, Delhi Fire Service
A total of 16 bodies were recovered from the 3-storey commercial building which had caught fire this evening near Delhi’s Mundka metro station pic.twitter.com/ZxmPlW4cOR — ANI (@ANI) May 13, 2022
शुरुआती जांच में पता लगा है कि जिस तीन मंजिला इमारत में आग लगी उसमें कई कंपनियों के ऑफिस हैं. खबरों के मुताबिक आग पहले बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी. इस फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली एक कंपनी का ऑफिस है. आग लगने के बाद कंपनी के मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक शाम पौने पांच बजे के करीब एक ऑफिस में आग लगने की घटना के संबंध में पुलिस स्टेशन मुंडका में एक पीसीआर कॉल आई थी. कॉल की सूचना पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने में लग गई. पुलिस अधिकारियों ने इमारत की खिड़कियां तोड़कर लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. स्थिति पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. वहीं आग में झुलसे लोगों को इलाज के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया गया है.
राष्ट्रपति, पीएम, सीएम ने जताया दुख
शुक्रवार देर शाम तक कई राजनीतिक हस्तियों ने इस घटना पर दुख प्रकट किया. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहे. उन्होंने ट्वीट किया,
‘दिल्ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
Extremely saddened by the loss of lives due to a tragic fire in Delhi. My thoughts are with the bereaved families. I wish the injured a speedy recovery. — Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2022
हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,
‘दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी भीषण आग से व्यथित हूं. शोककुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
Distressed by the tragic fire accident at a building near Mundka Metro Station in Delhi. My condolences to the bereaved families. I wish for speedy recovery of the injured. — President of India (@rashtrapatibhvn) May 13, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर लिखा,
‘मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली में लगी आग में लोगों की दर्दनाक मौत से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
Pained by the tragic loss of lives in the Delhi fire near Mundka Metro station. Heartfelt condolences to the bereaved families and wishing the injured a speedy recovery.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 13, 2022
इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी हादसे को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘इस दुखद घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और आहत हूं. मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हूं. हमारे बहादुर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. भगवान सब का भला करे.’ इस बीच अपडेट आई है कि बिल्डिंग के मालिकों हरीश गोयल और वरुण गोयल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
श्रीलंका के PM महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दिया, लोगों ने पूरे घर में आग लगा दी!