The Lallantop
Advertisement

उद्धव ठाकरे का तंज-महाराष्ट्र पुलिस ने हीरोइन नहीं हेरोइन पकड़ी, इसलिए पब्लिसिटी नहीं मिली

कहां इन दिनों बस एक ही बात हो रही है- ड्रग्स,ड्रग्स और ड्रग्स.

Advertisement
उद्धव ठाकरे ने कहा इन दिनों बस एक बात ही हो रही है ड्रग्स ड्रग्स और ड्रग्स.
उद्धव ठाकरे लगातार एनसीबी पर हमला बोल रहे हैं. (फाइल फोटो)
23 अक्तूबर 2021 (Updated: 23 अक्तूबर 2021, 12:08 IST)
Updated: 23 अक्तूबर 2021 12:08 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उद्धव ठाकरे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री. एक बार फिर उन्होंने NCB पर निशाना साधा है. कहा है कि एक इमेज बनाई जा रही है कि महाराष्ट्र नशीले पदार्थों का केंद्र बन गया है. जहां ड्रग्स प्रोड्यूस किया जाता है. NCB पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम ने 25 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की, लेकिन उसे पब्लिसिटी नहीं मिली. क्योंकि इसमें कोई हीरोइन शामिल नहीं थी. उद्धव ठाकरे का यह बयान शुक्रवार, 22 अक्टूबर को सामने आया जब वो एक फॉरेंसिक लैब के उद्घाटन के मौक़े पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा,
इन दिनों बस एक ही बात हो रही है, ड्रग्स, ड्रग्स और ड्रग्स. दशहरा रैली के दौरान भी मैंने कहा था कि ऐसी तस्वीर बनाई जा रही है कि पूरी दुनिया के ड्रग्स की खपत सिर्फ़ महाराष्ट्र में ही होती है. इसे केवल एक विशेष टीम (NCB) ही पकड़ सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है
उद्धव ठाकरे का यह बयान उस समय सामने आया है जब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से NCB आर्यन ख़ान ड्रग्स मामले में पूछताछ कर रही है. उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र पुलिस की तारीफ़ भी की. कहा कि ड्रग्स पकड़ने पर महाराष्ट्र पुलिस को पब्लिसिटी नहीं मिली, लेकिन उन्होंने हमें गर्व महसूस कराया. यहां तक कि कोई उनका नाम तक नहीं जानता. महाराष्ट्र पुलिसबल मज़बूत और कुशल है और हम अपराधियों के प्रति कोई नरमी नहीं दिखाते हैं. महाराष्ट्र पुलिस की इस प्रतिष्ठा को कुछ लोगों द्वारा जानबूझ के बदनाम किया जा रहा है. इससे पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने ड्रग मामले को लेकर कहा था,
मैं फिर से बता रहा हूं, कि जो हमारी संस्कृति है आंगन में तुलसी लगाने की है. लेकिन ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे अब तुलसी की जगह गांजा लगाया जा रहा हो. ऐसा जान बुझकर क्यों कर रहे हो? ऐसा नहीं है कि सिर्फ महाराष्ट्र में ही ये मिला है. खबर तो ये भी है कि मुंद्रा बंदरगाह पर करोड़ों का ड्रग्स मिला, कहा है मुंद्रा? गुजरात… सही है? ऐसा नहीं है कि हमारी पुलिस कुछ नहीं कर रही.
NCB पर तंज कसते हुए कहा था कि आप यहां चिमटी भर गांजा सूंघने वालों को माफिया कहते हो. किसी एक सेलिब्रिटी को पकड़ कर फोटो खींचते हो और ढोल बजाते हो. हमारी पुलिस ने 150 करोड़ रुपए के ड्रुग्स बरामद किए हैं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement