चीन ने अपने यहां भारत से आने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी है. यहां से चीन जाने वाली सभी फ्लाइट्स भी सस्पेंड कर दी हैं. चीन ने दावा किया है कि ये रोक कुछ समय के लिए ही है. इसके पीछे कोरोना के बढ़ते केसों का हवाला दिया है. हालांकि चीन का ये कदम ऐसे समय सामने आया है, जब लद्दाख में भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने डटी हुई हैं.
इंडिया टुडे की वरिष्ठ पत्रकार गीता मोहन की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने गुरूवार 5 नवंबर को बताया कि भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों को चीन में एंट्री नहीं दी जाएगी. चाहे उनके पास वैध वीजा या रेसिडेंस परमिट ही क्यों न हो. चीन के विदेश मंत्रालय ने स्टेटमेंट जारी करके इसकी जानकारी दी. ये भी बताया कि किन लोगों को इससे छूट मिलेगी, बयान में कहा गया-
कोविड महामारी को देखते हुए भारत में मौजूद लोगों को चीन नहीं आने दिया जाएगा. ऐसे लोगों के हेल्थ डिक्लेरेशन फॉर्म पर चीनी दूतावास/कांसुलेट स्टैम्प नहीं लगाएगा. हालांकि जिन विदेशी नागरिकों के पास चीन का डिप्लोमैटिक, सर्विस, कर्टसी, या सी टाइप वीजा है, उन पर कोई रोक नहीं होगी. जिन विदेशी नागरिकों को इमरजेंसी या मानवीय आधार पर चीन आने की ज़रूरत हो, वो अपने वीजा एप्लीकेशन दूतावास या कांसुलेट में जमा कर सकते हैं.
‘इंडिया टुडे’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ये एक्शन अस्थायी रूप से लिया गया है. समय के साथ इसमें बदलाव भी किए जाएंगे. पहले से इशू किए हुए वीजा ही अस्थायी रूप से सस्पेंड किए गए हैं. भविष्य में वीजा एप्लीकेशंस पर कोई रोक नहीं है. जिन्होंने भी 3 नवंबर के बाद वीजा बनवाया है, वो वैध हैं.
ये भी बताया गया कि ये कदम सिर्फ भारत को लेकर नहीं उठाए गए हैं. चार और देशों के लोगों पर ऐसी रोक लगाई गई है. ये देश हैं- ब्रिटेन, बेल्जियम, फ्रांस और फिलिपीन्स. यहां से भी गैर-चाइनीज लोगों की एंट्री रोक दी गई है.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 84 लाख तक पहुंच चुकी हैं. सवा लाख के करीब मौतें हो चुकी हैं. करीब 5 लाख 20 हजार एक्टिव मरीज हैं.
वीडियो: ट्विटर ने लेह की जियो टैग लोकेशन को चीन में दिखाया, तो भारत सरकार ने हड़का दिया