नीतीश कुमार के फिर से बिहार के सीएम पद की शपथ लेते ही बधाइयों का तांता लग गया. लेकिन इनमें कुछ बधाइयां खास हैं. ये उनके राजनैतिक विरोधियों की तरफ से आई हैं. आइए डालते हैं एक नजर, नीतीश कुमार को मिली इन खास बधाइयों परः
चिराग पासवान ने जता दी आशंका
चिराग पासवान, जिन्होंने खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान बताते हुए बिहार चुनाव लड़ा. जिनका पूरा कैंपेन ही नीतीश कुमार के खिलाफ रहा. जो नीतीश कुमार को जेल भेजने तक की बातें करते रहे. उन्होंने सोमवार को नीतीश कुमार के सीएम बनने पर बधाई देते हुए 3 ट्वीट किए.
आदरणीय @NitishKumar जी को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई। आशा करता हूँ सरकार अपना कार्यकाल पुरा करेगी और आप एन॰डी॰ए॰ के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 16, 2020
4 लाख बिहारीयों द्वारा बनाया गया #बिहार1stबिहारी1st विजन डॉक्यूमेंट आप को भेज रहा हूँ ताकी उसमें से भी जो कार्य आप पुरा कर सकें वह कर दें। एक बार पुनः आप को मुख्यमंत्री बनने की और भारतीय जनता पार्टी को आप को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बधाई।https://t.co/kZvjg56fRZ — युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 16, 2020
बिहार में सभी नवनियुक्त मंत्रियों को ढेर सारी बधाई।आशा करता हूँ आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के आत्मनिर्भर बिहार के सपने को नई सरकार साकार करेगी।बिहार में आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की बड़ी जीत हुई है।बिहार की परिस्तिथियों में बेहतर बदलाव हो यह सभी बिहारी की इच्छा है। — युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 16, 2020
तेजस्वी ने बताया मनोनीत मुख्यमंत्री
आरजेडी ने बदलाव को मुद्दा बनाकर बिहार का इलेक्शन लड़ा. तेजस्वी यादव ने अपने कैंपेन में बिहार में 15 साल से राज कर रहे सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. चुनाव हारने पर उन्होंने गड़बड़ी के आरोप भी लगाए. लेकिन सोमवार को सीएम नीतीश कुमार को बधाई देने से नहीं चूके. उन्होंने ट्वीट किया.
आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ। आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे। — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 16, 2020
कभी साथी रहे प्रशांत किशोर ने भी दी बधाई, लेकिन अलग अंदाज में
देश में कई राजनैतिक पार्टियों की रणनीति तैयार करने का जिम्मा संभालने वाले प्रशांत किशोर ने पहली बार किसी राजनैतिक पार्टी से जुड़ने का मन बनाया तो नीतीश कुमार के साथ आए. हालांकि उनका और नीतीश का साथ लंबा नहीं चला. प्रशांत किशोर ने जेडीयू से जल्द ही नाता तोड़ लिया. उन्होंने नीतीश के शपथ लेने पर बधाई देते हुए कहा-
भाजपा मनोनीत मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर नीतीश कुमार जी को बधाई. थके और राजनैतिक रूप से हार चुके व्यक्ति को सीएम के तौर पर पाकर बिहार को कुछ और वर्ष ढुलमुल शासन के साथ गुजरने के लिए तैयार रहना चाहिए.
भाजपा मनोनीत मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर @NitishKumar जी को बधाई। With a tired and politically belittled leader as CM, #Bihar should brace for few more years of lacklustre governance. — Prashant Kishor (@PrashantKishor) November 16, 2020
सिब्बल बोले- जनता ने नकारा लेकिन फिर भी शपथ ले रहे हैं
भारतीय लोकतंत्र काम कर रहा है. नीतीश कुमार बिहार के सीएम के तौर पर शपथ ले रहे हैं, जबकि बिहार की जनता ने उनके खिलाफ और बदलाव के पक्ष में वोट किया. हालांकि व्यक्तिगत तौर पर मुझे उनके सीएम बनने में कोई दिक्कत नहीं है.
Indian democracy at work Nitish Kumar takes oath as Chief Minister even after the verdict of the people of Bihar rejected him and voted for change At a personal level I don’t , however , grudge him that honour — Kapil Sibal (@KapilSibal) November 16, 2020
बिहार के विधानसभा इलेक्शन में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है. बीजेपी दूसरे नंबर पर और नीतीश कुमार की पार्टी तीसरे नंबर पर है. इलेक्शन से पहले किए वादे के अनुसार बीजेपी ने नीतीश कुमार को बिहार के सीएम की कुर्सी पर बिठाया है. हालांकि इस पर पिछली बार की तरह एक नहीं बल्कि सरकार में 2 डिप्टी सीएम हैं. नीतीश के अलावा 14 मंत्री बनाए गए हैं.
वीडियो – बिहार चुनाव: उन सीटों के नतीजे जानिए, जहां एक ही परिवार से दो लोग आपस में लड़े