The Lallantop
Advertisement

अब भोपाल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही भीड़ में घुसी तेज रफ़्तार कार, कइयों को कुचला

घायलों में कुछ की हालत गंभीर.

Advertisement
Img The Lallantop
घटनास्थल की फोटो, जब भीड़ में कार के घुसने से अफरा-तफरी मच गई.
17 अक्तूबर 2021 (Updated: 17 अक्तूबर 2021, 07:43 IST)
Updated: 17 अक्तूबर 2021 07:43 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
जैसी घटना कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के जशपुर में हुई थी, वैसी ही अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आई है. यहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही भीड़ में एक तेज रफ़्तार बेकाबू कार घुस गई. कई लोगों को टक्कर मारी, कुचला. 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. सभी का इलाज चल रहा है. घटना 16 अक्टूबर, शनिवार की रात की है. भोपाल में रेलवे स्टेशन के पास बजरिया तिराहे पर दुर्गा प्रतिमा का जुलूस निकल रहा था. काफी भीड़ थी. तभी एक तेज रफ़्तार बेकाबू कार अचानक भीड़ के बीच में घुस गई. कई लोगों को टक्कर लगी. कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले कार ड्राइवर ने भागने के लिए इतनी ही तेज रफ़्तार में कार को रिवर्स किया. रिवर्स लेते हुए भी एक बच्चा कार के पहिए की चपेट में आ गया. बच्चे समेत अन्य सभी घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. भीड़ ने कार के पीछे भागकर ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो भाग गया. घटना के वीडियो के आधार पर पुलिस ने उसे ढूंढने की कोशिश शुरू की. बताया जा रहा है कि कार में एक से अधिक लोग सवार थे. कार का नंबर निकलने के लिए आसपास के CCTV फुटेज की जांच की गई और 17 अक्टूबर की दोपहर तक कार ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया और कार को भी ज़ब्त कर लिया गया है. जशपुर में भी हुआ था हादसा अभी 2 दिन पहले 15 अक्टूबर को ही छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर एक व्यक्ति ने तेज रफ्तार कार चढ़ा दी थी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव काफी तनाव का माहौल हो गया था. गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी थी. गाड़ी चला रहे व्यक्ति को भी जमकर पीटा था. हादसे के वक्त पत्थलगांव में 7 दुर्गा पंडालों की मूर्तियां विसर्जित करने के लिए लोग नदी में ले जा रहे थे. अचानक आई तेज रफ्तार कार ने विसर्जन के लिए रही भीड़ को रौंद दिया था.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement