बेंगलुरु में एक फेसबुक पोस्ट के चलते 11 अगस्त की रात को हिंसा भड़क गई. भीड़ ने कांग्रेस के एक विधायक के घर और पुलिस थाने में तोड़फोड़ की. कई गाड़ियों को आग लगा दी गई. हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई है. साथ ही 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हैं. आरोप है कि पुलकेशिनगर से कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के एक रिश्तेदार नवीन ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट लिखी. पोस्ट वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज़ हो गए. आरोप है कि वे हिंसा पर उतर आए. वहीं आरोपी नवीन का दावा है कि उसका अकाउंट हैक हो गया था. पुलिस ने आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है. बेंगलुरु में धारा 144 लगाई गई है.
पहले विधायक के घर में तोड़फोड़, फिर थाने में आगजनी
पुलिस ने बताया कि 11 अगस्त को रात आठ बजे के करीब कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के घर के पास भीड़ जमा हो गई. भीड़ एक फेसबुक पोस्ट को लेकर गुस्से में थी. उसने नारे लगाते हुए विधायक के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. भीड़ ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को फूंक दिया. इसके बाद रात साढ़े नौ बजे के करीब भीड़ ने पास के पुलिस थाने में तोड़फोड़ की. भीड़ में शामिल लोगों को लगा कि पुलिस ने आरोपी युवक को छुपा रखा है. इस शक में भीड़ ने पुलिस की 10-15 गाड़ियों को जला दिया.
@CPBlr says the mob gheraoed the police station and set vehicles on fire. Senior police officers rushed to the area. Situation very tense. pic.twitter.com/Wtev7vp18Z
— Nolan Pinto (@nolanentreeo) August 11, 2020
पुलिस ने की फायरिंग
इसके बाद पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए बलप्रयोग किया. इसके तहत लाठीचार्ज, आंसू गैस का सहारा लिया गया. लेकिन भीड़ काफी हिंसक थी. ऐसे में देर रात राज्य सरकार ने गोली चलाने की परमिशन दी. भीड़ को काबू करने के लिए हुई फायरिंग में तीन लोग मारे गए. रात को करीब दो बजे के आसपास पुलिस ने डीजे हल्ली और केजी हल्ली थाना इलाकों में हालात काबू में कर लिए. हिंसा के आरोप में पुलिस ने 110 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. बताया जाता है कि हिंसा में करीब 24 गाड़ियों और 200 से ज्यादा बाइक को जला दिया गया.

बेंगलुरु में धारा 144 लागू
पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि पूरे बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही डीजे हल्ली और केजी हल्ली इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि दंगे करना और आग लगाना कानून के खिलाफ है. दंगाइयों पर काबू पाने के लिए पुलिस को पूरी छूट दी गई है. अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. भड़काऊ फेसबुक पोस्ट की भी जांच की जाएगी. साथ ही हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कांग्रेस विधायक ने की शांति की अपील
हिंसा के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने शांति की अपील की है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने हिंसा की निंदा की. कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं भीड़ के निशाने पर रहे कांग्रेस विधायक मूर्ति ने भी वीडियो मैसेज जारी कर शांति रखने को कहा. उन्होंने कहा कि कुछ बदमाशों की गलती पर पूरे समुदाय को हिंसा नहीं करनी चाहिए. लड़ाई-झगड़े की जरूरत नहीं है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के बारे में कहा कि आरोपी को पकड़ा जाना चाहिए. उसे कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए.
बीजेपी विधायक बोले- हिंसा करने वालों की संपत्ति जब्त करो
वहीं बीजेपी विधायक सुनील कुमार ने हिंसा में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाए.
Video: बागपत: BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष को उन्हीं के खेत में बदमाशों ने गोलियां मारीं