अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल रही इंडियन टीम के पांच सदस्यों को कोविड हो गया है. और इसके चलते अब BCCI ने रिप्लेसमेंट के तौर पर पांच रिजर्व प्लेयर्स को तुरंत प्रभाव से कैरेबियन भेजने का फैसला किया है. कहा जा रहा है कि BCCI ने यह फैसला टीम की मांग के चलते उठाया है. कोविड पॉजिटिव आए पांच प्लेयर्स में दो बल्लेबाज, एक विकेटकीपर, एक ऑलराउंडर और एक पेसर हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक उदय सहारन, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), रिषित रेड्डी, अंश गोसाई और पीएम सिंग राठौर नाम के प्लेयर्स को कोविड हुआ है. BCCI की लॉजिस्टिक्स टीम इनके रिप्लेसमेंट्स के ट्रैवल प्लान पर काम कर रही है. एंटीगा पहुंचने के बाद इन प्लेयर्स को छह दिन के आइसोलेशन में जाना होगा. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि अब भारत का क्वॉर्टरफाइनल मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा. जिससे प्लेयर्स को रिकवरी का समय मिल सके.
इससे पहले, टीम के दूसरे ग्रुप मैच के दिन यानी बुधवार 19 जनवरी को टीम इंडिया पर कोविड की मार पड़ी. टीम के छह प्लेयर्स को आइसोलेशन में भेज दिया गया. और फिर उसी दिन शाम को पूरी टीम के दोबारा टेस्ट हुए. इस टेस्ट से पता चला कि टीम में और कोई कोविड केस नहीं है. जिसके बाद टीम का आखिरी ग्रुप मैच तय समय पर ही कराने का फैसला किया गया.
All Over: India U19 have qualified for the Super League stage with a dominant 174 runs victory over Ireland U19 in their 2nd Group B game.💪🏾🙌🏾
Details – https://t.co/kjYKxF5gAA #BoysInBlue | #U19CWC pic.twitter.com/0GAolb2dHF
— BCCI (@BCCI) January 19, 2022
अब टीम के पास कुल 12 प्लेयर्स मौजूद हैं. आइसोलेशन में भेजे गए पेसर वासु वत्स नेगेटिव आ चुके हैं. बता दें कि टीम इंडिया बायो-बबल में मिली छूट से नाखुश है. और उन्होंने यह बात BCCI तक पहुंचा दी है. गौरतलब है कि ICC ने प्लेयर्स की मेंटल और फिजिकल हेल्थ को मद्देनजर रखते हुए बायो-बबल में ढील दी थी. इस बारे में एक बोर्ड ऑफिशल ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से कहा,
‘ढीला बायो-बबल रखना एक अच्छा फैसला है. लेकिन ICC को यह तय करना चाहिए था कि होटल्स सिर्फ टीम्स के लिए हों. प्लेयर्स और बाकी के गेस्ट सेम लिफ्ट और आने-जाने के रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं. और यह रिस्की है.’
बता दें कि नेशनल क्रिकेट अकैडमी के हेड ऑफ क्रिकेट, वीवीएस लक्ष्मण अभी टीम के साथ कैरेबियन में ही हैं. और उन्होंने हालात पर नज़र बना रखी है.
भारत-साउथ अफ्रीका मैच के बाद फैन्स को क्यों याद आए हार्दिक पंड्या?