The Lallantop
Advertisement

जय शाह ना होते तो विराट के खिलाफ क्या एक्शन लेने जा रहे थे गांगुली?

सेक्रेटरी ने प्रेसिडेंट को रोका!

Advertisement
Img The Lallantop
Virat Kohli को कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे Sourav Ganguly, Jay Shah ने बीच में आकर रोका (एपी फाइल)
21 जनवरी 2022 (Updated: 21 जनवरी 2022, 12:00 IST)
Updated: 21 जनवरी 2022 12:00 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सौरव गांगुली वर्सेज विराट कोहली. पिछले कुछ हफ्तों से इंडियन क्रिकेट का सबसे चर्चित टॉपिक. गांगुली और विराट ने पब्लिकली भले ही एक-दूसरे को कुछ ना कहा हो लेकिन अंदर ही अंदर सबको पता है कि टीम इंडिया के इन दो पूर्व कप्तानों के बीच सबकुछ सही नहीं है. और अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने विराट कोहली को कारण बताओ नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली थी. साउथ अफ्रीका टूर पर निकलने से पहले विराट कोहली ने एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस की थी. और इस प्रेस-कॉन्फ्रेंस में उन्होंने प्रेसिडेंट गांगुली के दावों की धज्जियां उड़ाकर रख दी थी. गांगुली इसी बात से गुस्सा थे. और अगर बोर्ड सेक्रेटरी जय शाह बीच में ना आते तो गांगुली ने विराट को कारण बताओ नोटिस पकड़ा ही दिया होता. जय शाह ने गांगुली को समझा-बुझाकर ऐसा करने से रोका. इंडिया टुडे के मुताबिक बोर्ड नहीं चाहता था कि टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका टूर किसी नेगेटिव चीज से शुरू हो. # Kohli vs Ganguly गौरतलब है कि कोहली ने T20I की कप्तानी छोड़ते वक्त साफ कहा था कि वह वनडे और टेस्ट की कप्तानी जारी रखना चाहते हैं. लेकिन बोर्ड ने उनकी बात ना मानते हुए विराट को हटाकर रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी सौंप दी. और इसी फैसले के बाद आई कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस. जिसमें उन्होंने साफ कहा कि बोर्ड में से किसी ने भी उन्हें T20I की कप्तानी ना छोड़ने के लिए नहीं कहा था. कोहली ने इस प्रेस-कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने उन्हें वनडे कप्तानी से हटाए जाने की सूचना साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम चुने जाने से सिर्फ 90 मिनट पहले दी थी. कोहली ने कहा था,
'T20I कप्तानी की बात करें तो मैंने पहले BCCI से संपर्क किया. उन्हें अपना पॉइंट ऑफ व्यू और कारण बताए. और उस वक्त सभी ने इसका स्वागत किया. वहां कोई विरोध नहीं था. किसी तरह की हिचकिचाहट भी नहीं थी. मुझे T20I कप्तानी ना छोड़ने के लिए नहीं कहा गया. बल्कि इसे सही दिशा में उठाया गया एक प्रगतिशील कदम बताया गया.'
चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने बाद में कोहली के इन आरोपों का जवाब दिया. चेतन ने साफ कहा कि BCCI के सदस्यों और सेलेक्टर्स ने कोहली से T20I कप्तानी ना छोड़ने का अनुरोध किया था. शर्मा ने साफ कहा कि मीटिंग में मौजूद सब लोगों ने कोहली से कप्तानी ना छोड़ने के लिए कहा था. बता दें कि शर्मा ने कमोबेश वही बातें कहीं जो गांगुली पहले कह चुके थे. और जिनका कोहली ने सिरे से खंडन कर दिया था.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement