पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली अस्पताल में हैं. शनिवार, दो जनवरी के दिन जिम में वर्कआउट करते वक्त सौरव गांगुली के सीने में दर्द हुआ था. इसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई है. इसके बाद उनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है.
वुडलैंड अस्पताल ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का ताजा मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. इसके मुताबिक दादा की तबीयत स्थिर है. बीते दिन तीन बजे के करीब उनका दिल का छोटा सा ऑपरेशन किया गया.
मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि गांगुली के तीन आर्टरी में ब्लॉकेज है. शनिवार को डॉक्टरों ने सौरव गांगुली की Right coronary artery में स्टेंट लगाया है. इस वक्त सौरव डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
वुडलैंड्स अस्पताल ने बयान में कहा,
‘सौरव गांगुली की हालत अब स्थिर है. गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई जिसके बाद स्टेंट डाला गया. फिलहाल वह बिल्कुल ठीक हैं. भगवान का शुक्रिया.’
बीते दिन की जांच के बाद रविवार को सौरव गांगुली का ECG टेस्ट होगा. अस्पताल ने कहा है कि सौरव गांगुली अभी डॉक्टरों की गहन निगरानी में हैं और जरूरत के मुताबिक उनका इलाज किया जा रहा है.
अस्पताल में भर्ती होने के बाद सौरव गांगुली का कोविड टेस्ट भी किया गया. जिसमें उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है.
BCCI President Sourav Ganguly admitted to Woodland Hospital in Kolkata, West Bengal. More details awaited.
(file photo) pic.twitter.com/ps3mtE8tPJ
— ANI (@ANI) January 2, 2021
डॉक्टरों ने बताया कि शनिवार को एक बजे सौरव को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. तब उनके सीने में दर्द और माथा भारी होने की शिकायत मिली थी. डॉक्टरों के अनुसार सौरव ने वॉमिटिंग और चक्कर की भी शिकायत की थी.
अमित शाह, ममता बनर्जी ने लिया हाल-चाल
#पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सौरव गांगुली का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचीं. पूर्व क्रिकेटर से मुलाकात के बाद ममता ने बताया कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं.
# ममता के अलावा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने भी गांगुली का हाल जाना. उन्होंने गांगुली के तेजी से स्वस्थ होने की कामना भी की.
# केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सौरव गांगुली की तबीयत की जानकारी ली. उन्होंने सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली को फोन कर दादा की तबीयत के बारे में पूछा.
बीते दिन सौरव गांगुली की बिगड़ी तबीयत का अपडेट आने के बाद से ही देशभर से उनके लिए दुआएं की जा रही हैं. भारतीय टीम के भी कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने उनके स्वास्थय को लेकर ट्वीट किए.
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कार्डियक अरेस्ट के कारण अस्पताल में भर्ती