IPL 2020 का फाइनल. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पांचवीं बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. IPL 2020 के सफल आयोजन के तुरंत बाद BCCI ने IPL 2021 की तैयारी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में BCCI इस बार डोमेस्टिक क्रिकेट में थोड़ा उलटफेर करने के चक्कर में है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार IPL 2021 को देखते हुए, BCCI डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत रणजी के बजाय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ कर सकती है. यह टूर्नामेंट जनवरी 2021 की शुरुआत में कराया जा सकता है. इसके लिए BCCI कुछ स्टेट असोसिएशन से बातचीत कर रहा है. टूर्नामेंट के लिए एक से ज्यादा मैदान और कम से कम 3 टीमों के लिए बायो बबल के हिसाब से फाइव स्टार होटलों की व्यवस्था की जानी है.
# जरूरी है टूर्नामेंट
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी डोमेस्टिक T20 टूर्नामेंट है. इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी. पिछले कुछ साल में कई प्लेयर्स ने इस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर IPL में जगह बनाई है. इनमें देवदत्त पडिक्कल, शिवम दुबे, वरूण चक्रवर्ती जैसे नाम शामिल हैं. BCCI चाहता है कि इस ट्रॉफी के जरिए IPL टीमों को ऑक्शन में कुछ और डोमेस्टिक ऑप्शन मिल जाएं.
According to TOI, the BCCI might conduct Syed Mushtaq Ali Trophy before Ranji Trophy in early January keeping the IPL auctions in mind.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 15, 2020
एक राज्य अधिकारी के अनुसार BCCI उन स्टेट असोसिएशन की तलाश कर रही है जहां फाइव स्टार होटल्स के साथ ही कम से कम तीन मैदान भी हों. अधिकारी ने कहा,
“कम से कम 10 राज्य इकाइयों से बात की गई है. उनसे पूछा गया है कि क्या वह बायो सिक्योर वातावरण तैयार कर सकते हैं. यदि 10 में से 6 राज्य इकाइयां सकारात्मक जवाब देंगी तो मुश्ताक अली ट्रॉफी को 2 सप्ताह में कराया जा सकता है. उसके बाद रणजी ट्रॉफी करवाई जाएगी.”
कौन है संभावित मेजबान?
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन इस टूर्नामेंट के लिए संभावित मेजबान है. उनके पास 5 स्टार सुविधा के साथ-साथ ईडन गार्डंस, साल्टलेक और कल्याणी के रूप में तीन बेहतरीन स्टेडियम हैं.
ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे कुमुद रंजन ने की है.