The Lallantop
Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन: रफाएल नडाल के मैच में क्या हुआ?

हारते-हारते बचे माटेओ बेरेटिनी.

Advertisement
Img The Lallantop
माटेओ बेरेटिनी और रफाएल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं ( फोटो क्रेडिट : AP)
21 जनवरी 2022 (Updated: 21 जनवरी 2022, 16:02 IST)
Updated: 21 जनवरी 2022 16:02 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रफाएल नडाल (Rafael Nadal) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड में जगह बना ली है. मेलबर्न पार्क में खेले गए तीसरे राउंड के मुकाबले में रफाएल नडाल ने रूसी खिलाड़ी करेन खाचानोव को मात दी. चार सेट तक चले इस मुकाबले को नडाल ने 6-3 6-2 3-6 6-1 के अंतर से जीता. एक अन्य मुकाबले में इटली के माटेओ बेरेटिनी ने स्पेन के कार्लोस अल्कारास को शिकस्त देकर चौथे राउंड में जगह पक्की की. बता दें कि ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट करेन खाचानोव के खिलाफ रफाएल नडाल को जीत के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. पहले सेट में नडाल ने जल्दी ही 3-0 की बढ़त बना ली. और सर्व में सिर्फ एक पॉइंट ही गंवाया. 2009 के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन नडाल ने पहले सेट को 6-3 से अपने नाम किया. और दूसरे सेट में भी अपना दबदबा कायम रखते हुए इसे 6-2 से जीता. लेकिन तीसरे सेट में रूसी खिलाड़ी ने शानदार वापसी की. खाचानोव ने शुरुआती समय में ब्रेक पॉइंट बचाते हुए नडाल के खिलाफ 3-1 की बढ़त हासिल की. और फिर 6-3 से तीसरा सेट अपने नाम किया. लगा कि करेन अगला सेट जीतकर मैच को पांचवें सेट तक ले जाएंगे. लेकिन नडाल जल्दबाजी में दिखे. चौथे सेट में शानदार खेल दिखाते हुए रूसी खिलाड़ी को गेम में वापसी का कोई मौका नहीं दिया. 6-1 के अंतर से चौथा सेट जीतकर नडाल ने अंतिम-16 में अपनी जगह पक्की कर ली. #Berrettini vs Carlos एक अन्य मुकाबले में 2021 के विम्बलडन फाइनलिस्ट माटेओ बेरेटिनी हारते-हारते बचे. माटेओ बेरेटिनी ने स्पेन के युवा खिलाड़ी कार्लोस अल्कारास को मात दी. चार घंटे और 10 मिनट चले इस मैराथन मुकाबले को माटेओ बेरेटिनी ने 6-2, 7-6 (7/3), 4-6, 2-6, 7-6 (10/5) के अंतर से जीता. पहले सेट में माटेओ बेरेटिनी काफी कंट्रोल में दिखे. और बड़ी आसानी से सेट 6-2 से अपने नाम कर लिया. लेकिन दूसरे सेट में कार्लोस ने माटेओ बेरेटिनी के पसीने छुड़ा दिए. कार्लोस अल्काराज ने बढ़िया खेल दिखाया. और माटेओ बेरेटिनी को एक-एक पॉइंट के लिए तरसा दिया. दूसरे सेट का परिणाम टाई-ब्रेकर में निकला. जिसे इटली के खिलाड़ी माटेओ बेरेटिनी ने 7-3 से अपने नाम किया. इसके बाद 25 साल के स्पैनिश खिलाड़ी ने पलटवार करते हुए तीसरा सेट 6-4 से अपने नाम किया. और मुकाबले को चौथे सेट तक खींचा. इसी दौरान माटेओ बेरेटिनी को टखने में तकलीफ हुई और उन्हें ट्रीटमेंट लेना पड़ा. कार्लोस ने मोमेंटम जारी रखते हुए चौथे सेट को 6-2 के अंतर से अपने नाम किया. इसके बाद मैच का फैसला पांचवें और आखिरी सेट में हुआ. जिसे टाई-ब्रेकर में माटेओ बेरेटिनी ने 10-5 के अंतर से अपने नाम किया. अब चौथे राउंड यानी अंतिम-16 में माटेओ बेरेटिनी का सामना पाब्लो करैनो बुस्ता से होगा. जिन्होंने तीसरे राउंड में अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा को 6-4 7-5 6-7 (6-8) 6-3 से मात दी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement