The Lallantop
Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन के चलते मैच में अंपायर पर क्यों भड़के मेदवेदेव?

पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी के साथ तो खेल हो गया.

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीर में मैक्सिम क्रेसी और दनील मेदवेदेव ( फोटो क्रेडिट : AP)
24 जनवरी 2022 (Updated: 24 जनवरी 2022, 17:24 IST)
Updated: 24 जनवरी 2022 17:24 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी दनील मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में जगह बना ली है. मेदवेदेव ने रोमांचक मुकाबले में अमेरिका के मैक्सिम क्रेसी को शिकस्त दी. जबकि महिला सिंगल्स में पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप को उलटफेर का शिकार होना पड़ा. सिमोना को अलीज़े कॉनेट ने मात देकर क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई. बता दें कि मेदवेदेव को क्रेसी के खिलाफ जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस 24 साल के खिलाड़ी ने यूएस ओपन चैंपियन मेदवेदेव को जबरदस्त टक्कर दी. और मुकाबला चार सेटों तक खींचा. जिसमें दो सेट का परिणाम टाई-ब्रेकर में निकला. दूसरी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने क्रेसी को 6-2, 7-6 (7-4), 6-7 (4-7), 7-5 के अंतर से मात दी. और इसके साथ ही लगातार दूसरे साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई. इस मैच में काफी ड्रामा भी देखने को मिला. तीसरे सेट के दौरान मेदवेदेव को दाएं कूल्हे में दर्द महसूस हुआ. इसके बाद उन्हें फिजियो से ट्रीटमेंट लेना पड़ा. मुकाबले के दौरान क्रेसी के लेट सर्व करने पर मेदवेदेव अंपायर से उलझ बैठे. मामला चौथे सेट के तीसरे गेम का है. जब मेदवेदेव अंपायर पर चिल्लाने लगे. उन्होंने कहा,
'किसने नियम बनाया और क्या है नियम. मैं टॉयलेट के लिए नहीं जा सकता था. लेकिन मैक्सिम सर्व करने के लिए सात सेकंड्स ले सकता है. और आप उन्हें कुछ कहते नहीं है.'
बता दें कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में क्रेसी के खिलाफ मुकाबले से पहले मेदवेदेव ने सिर्फ एक सेट ही गंवाया था. मेदवेदेव ने यह सेट दूसरे राउंड के मैच में निक किर्गियोज के खिलाफ गंवाया था. क्रेसी के खिलाफ जीत करने में मेदवेदेव के पसीने छूट गए. इस पर रूसी खिलाड़ी ने कहा,
'मैंने मुश्किल मैच खेला है. ये काफी लंबा और मुश्किल था. चौथा सेट सबसे मुश्किल था. क्योंकि जब भी मेरे पास ब्रेक पॉइंट होता था. मैक्सिम के पास सेकंड सर्व होता और वो अच्छे से लाइन पर हिट भी कर रहा था. जिसका मेरे पास जवाब नहीं था. मैं रिटर्न शॉट लगा नहीं पा रहा था.'
बताते चलें कि क्वॉर्टरफाइनल में मेदवेदेव का सामना फीलिक्स ऑजे आलियासिम से होगा. जिन्होंने चौथे राउंड में मैरीन सिलिच को 2-6, 7-6, 6-2, 7-6 से मात दी. # Alize Cornet vs Simona Halep महिला सिंगल्स में दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सिमोना हालेप को उलटफेर का शिकार होना पड़ा. अलीज़े कॉनेट ने सिमोना हालेप को 6-4 3-6 6-4 से हराकर क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई. यह 2022 के नौ मैच में सिमोना हालेप की पहली हार है. रैंकिंग में 61वें नंबर पर काबिज़ अलीज़े कॉनेट के लिए ये जीत काफी स्पेशल है. वह पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम आठ में पहुंची हैं. जीत के बाद अलीज़े कॉनेट ने कहा,
'पहली बार क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाना मेरे लिए सपना साकार होने जैसा है. मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं है. ये मैजिक है. 30 मिनट के खेल के बाद मैंने सोचना बंद कर दिया था. मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा था. मुझे कुछ दिख नहीं रहा था और मेरे हाथ कांप रहे थे. मैं इसी मोमेंट के लिए लगातार टेनिस खेलती हूं. ताकि अपने इमोशंस को ज़ाहिर कर सकूं.'
बता दें कि अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अलीज़े कॉनेट का सामना डेनियली कॉलिन्स से होगा.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement