विराट कोहली की कप्तानी में चैम्पियन ट्रॉफी हो या फिर वर्ल्डकप 2019. इंडियन टीम को हार मिली है. ऐसे में अब ऐसी आवाज़ उठने लगी हैं कि अब बोर्ड को विराट कोहली से आगे बढ़कर टीम इंडिया की कप्तानी के बारे में सोचना चाहिए. जो भी लोग विराट को कप्तानी से हटाना चाहते हैं, उनकी नज़र में उनका विकल्प रोहित शर्मा हैं.
लेकिन कप्तानी के इस सवाल के बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज़ अंबाती रायुडू ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर बात की है. रायुडू ने कहा है कि रोहित ने कप्तानी करना एमएस धोनी से सीखा है. रोहित शर्मा को भले ही अभी इंडियन टीम का फुल टाइम कप्तान नहीं बनाया गया है. लेकिन वो आईपीएल में सबसे सफलतम कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है.

अंबाती रायडू ने लॉकडाउन पीरियड में चेन्नई सुपरकिंग्स के इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत की. जब अंबाती से धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी का फर्क पूछा गया, तो उन्होंने कहा,
”एमएस धोनी हम सभी के कप्तान हैं. यहां तक की खुद धोनी, विराट और रोहित तक के भी. रोहित कप्तानी में जो कुछ भी हैं, वो धोनी की वजह से ही हैं. उन्होंने धोनी से बहुत कुछ सीखा है. दोनों के बीच बहुत ज़्यादा फ़र्क नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि रोहित सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”
हालांकी रायुडू की नज़र में रोहित शर्मा को कप्तानी में धोनी की बराबरी पर खड़े होने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना है. उन्होंने कहा कि
”कप्तानी में धोनी जितनी कामयाबी हासिल करने के लिए रोहित को अभी लंबा रास्ता तय करना है. लेकिन मुझे विश्वास है कि वो वहां तक ज़रूर पहुंचेंगे.”

रोहित शर्मा की कप्तानी के अलावा अंबाती रायुडू को उम्मीद है कि सुरेश रैना अब भी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने रैना की वापसी पर कहा,
”उसके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. मैं इस बात की शर्त लगा सकता हूं कि वो टीम इंडिया में वापसी ज़रूर करेगा.”
सुरेश रैना इंडियन टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं. लेकिन 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले आखिरी मुकाबले के बाद उनकी टीम में वापसी नहीं हुई है.
रैना और रायुडू, दोनों ही आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का पुराना हिस्सा हैं, जिसकी कप्तानी एमएस धोनी करते हैं.
अजीत आगरकर का नाम लेकर ऑस्ट्रेलिया के स्पोर्ट्स चैनल फॉक्स क्रिकेट ने बड़ी गलती कर दी!