25 मई को एयर इंडिया के विमान से एक आदमी दिल्ली से लुधियाना गया था. 27 मई को उसकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, लुधियाना सिविल सर्जन डॉ राजेश बग्गा ने बताया कि 25 मई को लुधियाना आने वाले 116 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें 11 लोग दिल्ली से थे. 114 की रिपोर्ट आ चुकी है, जिनमें से एक व्यक्ति ही पॉजिटिव निकला है.
कोरोना इन्फेक्टेड व्यक्ति दिल्ली के रहने वाले हैं. और एयर इंडिया सिक्योरिटी स्टाफ के ही कर्मचारी हैं. वो घरेलू विमान से लुधियाना के साहनेवाल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. फिलहाल उन्हें लोकल आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. वहीं बाकी यात्रियों को क्वारंटीन किया गया है.
कोयम्बटूर वाली फ्लाइट में भी कोरोना पॉजिटिव
लुधियाना वाले मामले के पहले एक केस कोयम्बटूर से भी आ चुका है. 26 मई को चेन्नई से कोयम्बटूर जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 381 में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया. कोयम्बटूर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर चेकअप के वक्त यह मामला सामने आया. शुरू में यात्री को विनायक होटल में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रखा गया, लेकिन बाद में उसे ईएसआई हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया.
दो महीने बाद भारत में घरेलू विमान सेवाएं फिर से शुरू की गई हैं. 25 मई से. ‘बिजनेस टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन 832 विमानों ने उड़ान भरीं. इनमें 58,318 यात्री सवार थे.
वीडियो देखें: डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू, पर गड़बड़ियों और शिकायतों के चलते दिल्ली में 80 फ्लाइट्स रद्द