अंग्रेज मियां बीवी ने एक कुत्ता पाल रखा था. जैसे कि एक दिन सबको जाना है. वो कुत्ता भी चला गया. वो सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए. उस कुत्ते का डुप्लीकेट बनवाया. फिर से पालने के लिए. और इसके लिए अच्छी खासी रकम खर्च की. 1 लाख 34 हजार पाउंड. इंडियन रुपैया में 1 करोड़ 32 लाख 66 हजार.
लौरा जैक्स और रिचर्ड ने एक बॉक्सर नस्ल का कुत्ता पाल रखा था. प्यार से उसका नाम रखा था डायलॉन. कुछ दिन पहले वह इस असार संसार को अलविदा कह गया. उमर भी बहुत ज्यादा नहीं थी. सिर्फ 8 साल.
दोनों एकदम से सदमे में आ गए. दौड़े भागे कि किसी हालत में अपने कुत्ते को खोना नहीं है. साउथ कोरिया की एक फर्म है सूआम. वो मदद के लिए तैयार हो गई और DNA का सैंपल लाने को कहा. 12 दिन पुरानी लाश से स्किन का टुकड़ा दिए कुत्ता प्रेमी दंपत्ति. पहले तो कंपनी ने इतने पुराने सैंपल पर काम करने से मना कर दिया लेकिन फिर मान गई. और दो पप्पी तैयार करके दिए.
67हजार पाउंड का एक. पति पत्नी ने पूरी रकम अदा की और पिल्ले घर ले आए. रिचर्ड और लौरा, ये ब्रिटेन का पहला जोड़ा है जिसने क्लोन जानवर पालने शुरू किए.