एक्टर प्रकाश राज चोटिल हो गए हैं. ‘वांटेड’, ‘सिंघम’ जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले सुप्रीमली टैलेंटेड एक्टर प्रकाश राज हिंदी बेल्ट की जनता के बीच एक अलग पहचान रखते हैं. पांच बार के नेशनल अवॉर्ड विनर प्रकाश राज ने 10 अगस्त को एक ट्वीट किया. जिसने उनके लाखों फैंस को चिंता में डाल दिया. प्रकाश ने तकरीबन तीन बजे दोपहर में ट्वीट कर लिखा,
गिरने से पैर में छोटा सा फ्रैक्चर हो गया. अब हैदराबाद जा रहा हूं अपने दोस्त डॉ गुरुवारेड्डी के सुरक्षित हाथों में. सर्जरी के लिए. चिंता की कोई बात नहीं है. मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा. दुआओं में याद रखिएगा.
A small fall.. a tiny fracture.. flying to Hyderabad into the safe hands of my friend Dr Guruvareddy for a surgery. I will be fine nothing to worry .. keep me in your thoughts
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 10, 2021
प्रकाश चेन्नई में एक फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे. जहां वो अचनाक से गिर पड़े और चोटिल हो गए. सेट पर सब सहम गए और फ़ौरन उन्हें पास के अस्पताल में फर्स्ट एड के लिए ले जाया गया. जहां मालूम पड़ा उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है. वहां से शुरूआती चिकित्सा हुई. प्रकाश जी ने ट्वीट कर अपने एक्सीडेंट की जानकारी अपने चाहनेवालों को दी और हैदराबाद रवाना हो गए. प्रकाश जी के इस ट्वीट को कोट करते हुए ‘बादशाह’, ‘गब्बर’ जैसी फ़िल्मों के लोकप्रिय एक्टर बंडला गणेश ने प्रकाश जी की हेल्थ को लेकर चिंता जताते हुए लिखा,
अपना ख्याल रखिए अन्ना.अगर कुछ अर्जेंट हो तो बेझिझक मुझे कॉल कीजिए. हम आपके साथ हैं.
Take care Anna anything urgent please call we are with you @prakashraaj https://t.co/6d1Bq6Uim9 — BANDLA GANESH. (@ganeshbandla) August 10, 2021
हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज़ ‘नवरस’ में दिखे प्रकाश राज के इस ट्वीट को देख उनके फैन्स उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. प्रकाश जल्द ही आपको ‘के.जी.एफ़ चैप्टर 2’ में भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. सिनेमा के साथ-साथ प्रकाश इस बार ‘मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन’ में प्रेसिडेंट के पद का चुनाव भी लड़ रहे हैं. वो सिर्फ पांच नेशनल अवार्ड्स ही नहीं बल्कि चार बार तमिलनाडू नेशनल फ़िल्म अवार्ड फॉर बेस्ट विलन भी जीत चुके हैं. शानदार अभिनय के साथ साथ प्रकाश राजनीति में भी गहरी दिलचस्पी रखते हैं. द लल्लनटॉप भी प्रकाश राज के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता है.
वीडियो:लेडी श्री राम कॉलेज के लेडीज़ टॉयलेट में घंटों तक क्यों बंद रहे मनोज बाजपेयी?