हाथरस मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दंगा भड़काने की साजिश की बात कही थी. इसके बाद यूपी पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में विदेशी फंडिंग की बात भी कही गई. अब आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर फर्जीवाड़े के आरोप लगाए हैं.
संजय सिंह ने कुछ पेज ट्वीट किए और लिखा-
‘फ़र्ज़ीवाड़ा: हाथरस मामले में बलात्कारियों को बचाने के लिये आदित्यनाथ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अदालत में फ़र्ज़ी शपथ पत्र दिया, अमेरिका की वेबसाइट का पन्ना चेपकर हाथरस में दंगे की साज़िश बता दी. 19 लोगों पर देशद्रोह भी लगा दिया. आदित्यनाथ सरकार पर FIR की जाए.’
फ़र्ज़ीवाड़ा: हाथरस मामले में बलात्कारियों को बचाने के लिये आदित्यनाथ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्यन्यायाधीश की अदालत में फ़र्ज़ी शपथ पत्र दिया, अमेरिका की वेबसाइट का पन्ना चेप कर हाथरस में दंगे की साज़िश बता दी 19 लोगों पर देशद्रोह भी लगा दिया, आदित्यनाथ सरकार पर FIR की जाय। pic.twitter.com/3wgW7t0Wqn
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 15, 2020
ट्वीट किए गए पेज में क्या है
संजय सिंह ने जो पेज ट्वीट किए हैं, उनमें सैन डिएगो और फीनिक्स, New York City Police Department- NYPD का जिक्र है. ब्लैक और वाइट लोगों का जिक्र है.
‘दैनिक जागरण’ की खबर के मुताबिक, बागपत में संजय सिंह ने कहा-
‘यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जो शपथ पत्र दिया है, उसमें अंग्रेजी वेबसाइट से दंगा फैलाने की साजिश का जिक्र किया है. क्या अंग्रेजी वेबसाइट से हाथरस में दंगा फैलाया जाएगा? क्या उस वेबसाइट से दंगा फैलाया जाएगा, जिसमें न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट का जिक्र है?
सरकार ने शपथ पत्र में यह भी बताया कि हाथरस में दंगा भड़काने की अंतरराष्ट्रीय साजिश की गई, जबकि असलियत यह है कि अमेरिका में जो अश्वेत लोगों का आंदोलन हुआ, उस वेबसाइट को उठाकर उसी का सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दे दिया. सुप्रीम कोर्ट में जो फर्जीवाड़ा कर शपथ पत्र दिया है, उसमें कोर्ट को गुमराह करने को लेकर सरकार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.’
हाथरस केस: CBI ने पीड़िता के भाई के बयान पर क्राइम सीन री-क्रिएट किया, जांच जारी है