The Lallantop
Advertisement

बारिश में सोयाबीन की फसल बह गई तो किसान ने जो किया, उसे देख दिल भर आएगा

किसान की उम्मीदों पर मुश्किलों की बाढ़.

Advertisement
Img The Lallantop
फसल बचाने की कोशिश करता किसान.
18 अक्तूबर 2021 (Updated: 18 अक्तूबर 2021, 10:12 IST)
Updated: 18 अक्तूबर 2021 10:12 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

घनघोर वर्षा हो रही है, गगन गर्जन कर रहा

घर से निकलने को गरजकर, वज्र वर्जन कर रहा

तो भी कृषक मैदान में करते निरंतर काम हैं

किस लोभ से वे आज भी, लेते नहीं विश्राम हैं

मैथिलीशरण गुप्त लिख गए हैं. हम ये कविता क्यों पढ़ रहे हैं आपके सामने? महाराष्ट्र के कई हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. और सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, देश के तमाम राज्यों में बारिश हो रही है. केरल में हाल बेहाल हैं. महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में बारिश के कारण आस-पास की नदियां उफान पर हैं. और ये सीज़न वहां पर है सोयाबीन का. किसानों की सोयाबीन फसल कटी रखी है. ऐसे में हिंगोली जिले में कयादू नदी की बाढ़ का पानी घुसा तो सोयाबीन के ढेर के ढेर बहते नजर आने लगे. इस बीच एक वीडियो सामने आया, जिसमें किसान बाढ़ के पानी में अपनी जान जोखिम में डालकर सोयाबीन की फसल को बचाने की कोशिश करता दिख रहा है. वीडियो हिंगोली के कलमनुरी इलाके का है. इंडिया टुडे के रिपोर्टर ज्ञानेश्वर उंडाल की ख़बर के मुताबिक, जब इस किसान का सोयाबीन का ढेर बाढ़ के पानी में बहने लगा तो वो नाव के सहारे ढेर के पास जाने, उसे बचाने की कोशिश करने लगा. लेकिन किसान जिस नाव में बैठा था, वो नाव ही आगे जाकर पलट गई. किसान अपनी फसल के साथ बाढ़ के पानी में बहने लगा. सोशल मीडिया पर कुछ पत्रकार लिख रहे हैं कि वो 12 किलोमीटर तक फसल के साथ बहता रहा. आसपास जमा लोगों ने किसी तरह किसान को बचाया. विदर्भ और मराठवाड़ा में सोयाबीन की फसल को बारिश की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है. विदर्भ के अकोला जिले के पातूर नंदपुर गांव के एक किसान का भी वीडियो सामने आया है. फसल ख़राब होने से हताश, परेशान किसान रोते हुए कह रहा है कि पूरी फसल बर्बाद हो गई और अब वो परिवार कैसे चलाएगा. मध्य प्रदेश में भी बड़े स्तर पर सोयाबीन उत्पादन होता है. वहां भी कई हिस्सों में बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

thumbnail

Advertisement