The Lallantop
Advertisement

देश में ओमिक्रॉन के दो मरीज मिले

कोरोना का यह नया वैरिएंट डेल्टा से भी 5 गुना ज्यादा खतरनाक है

Advertisement
Img The Lallantop
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल (फोटो : आजतक)
2 दिसंबर 2021 (Updated: 2 दिसंबर 2021, 11:56 IST)
Updated: 2 दिसंबर 2021 11:56 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत में भी अपनी दस्तक दे दी है. कर्नाटक के दो लोग इस वैरिएंट से पीड़ित पाए गए हैं. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार 2 दिसंबर को यह जानकारी दी है. आइए 10 पॉइंट्स में जानते हैं कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या जानकारी दी है. 1-कर्नाटक में जो 2 लोग संक्रमित मिले हैं, उनमें एक व्यक्ति की उम्र 66 व दूसरे की 46 साल है.2-ओमिक्रॉन पॉजिटिव हुए दोनों लोगों के पहली, दूसरी और तीसरी कैटेगरी सहित तमाम कॉन्टैक्ट ट्रेस कर लिए गए हैं. 3-विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले 5 गुना ज्यादा खतरनाक है और यह बाकी के मुकाबले तेजी से फैल सकता है.4-कोरोना का यह नया वैरिएंट अब तक 29 देशों में पाया गया है, इन देशों में इसके कुल 373 केस मिल चुके हैं.5-भारत में 26 नवंबर से अब तक 883 सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग हुई है. पूरे नवंबर की बात करें तो 6400 जीनोम सीक्वेंसिंग हुई है.6-देश में इस वक्त कोरोना के 99,763 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 9,765 नए मामले सामने आए हैं.7-एक महीने से देश में कोरोना के केस लगातार घट रहे हैं. चिंता की बात यह है कि 15 जिलों में अब भी पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है. 18 जिलों में यह 5 से 10% के बीच बना हुआ है.8-केरल और महाराष्ट्र ऐसे दो राज्य हैं, जहां 10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. देश के 55% से ज्यादा केस यही हैं.9-49% आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. अब घर-घर जाकर भी वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो चुका है.10-जिन टूल्स का इस्तेमाल हमने कोरोना महामारी में इस्तेमाल किया है, वही हमें करना होगा. हॉस्पिटल इंफ्रा को भी चिन्हित किया गया है. ये एक नई तरह की चुनौती है. हमने नए वैरियंट के मामले पकड़ लिए हैं यानी हमारा सिस्टम काम कर रहा है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement