The Lallantop
Logo

अमेरिका के सुपर बोल मैच में किसान प्रोटेस्ट का सुपर एड किसने दिया?

30 सेकंड्स के विज्ञापन के लिए 5.5 मिलियन डॉलर का खर्च आता है.

किसान आंदोलन चल रहा है. पिछले दो-ढाई महीने हो चुके हैं. कभी नए कृषि कानून के खिलाफ ट्रैक्टर परेड निकाली जाती है, तो कभी किसान चक्का जाम कर देते हैं. मामला इतना बढ़ चुका है कि विदेशों से भी अब समर्थन मिल चुका है. रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग, मिया खलीफा जैसे नामी लोगों ने भी खुलकर सपोर्ट करना शुरू कर दिया है. वहीं अब अमेरिका के बड़े स्पोर्ट्स इवेंट सुपर बोल (Super Bowl) में किसान आंदोलन के सपोर्ट में टीवी पर विज्ञापन दिखाया गया है. इस इवेंट में 30 सेकंड्स के विज्ञापन के लिए 5.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 40 करोड़ रुपए का खर्चा आता है. अब सवाल ये उठ रहा है कि इतने बड़े इवेंट में आखिर इतना महंगा विज्ञापन दिया किसने? आइए जानते हैं पूरा मामला. देखिए वीडियो.