The Lallantop
Logo

IPL 2025: रियान पराग ने ऐसे छक्के मारे, लोगों ने कहा 'धागा खोल दिया'

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, 8वें ओवर में RR 72/5 विकेट खो चुकी थी तभी पराग ने मोर्चा संभाला.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ हाई-वोल्टेज क्लैश के दौरान ईडन गार्डन्स में शानदार पावर-हिटिंग प्रदर्शन किया. 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, 8वें ओवर में RR 72/5 विकेट खो चुकी थी तभी पराग ने मोर्चा संभाला. 13वें ओवर में, पराग ने मोईन अली की गेंदों पर लगातार छह छक्के जड़कर खेल का रुख पलट दिया. उन्होंने अगले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एक और शानदार छक्का जड़ा, जिससे लगातार छह छक्के बन गए. क्या हुआ मैच में, लल्लनटॉप न्यूजरूम से बता रहे हैं रविराज और सुकांत. जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement