The Lallantop

'विराट ने नहीं इंस्टा एल्गोरिद्म ने किया ब्लॉक!' अवनीत कौर के बहाने राहुल वैद्य ने कोहली पर तंज कस दिया

Rahul Vaidya ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वो Virat Kohli के खुद को ब्लॉक करने को एल्गोरिद्म बता कर उनका मजाक उड़ा रहे हैं. बता दें कि विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर Avneet Kaur की फोटोज लाइक करने को लेकर सफाई दी थी.

post-main-image
राहुल वैद्य ने विराट कोहली का मजाक उड़ाया है. (इंडिया टुडे)

विराट कोहली इन दिनों एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने को लेकर चर्चा में हैं. इसके बाद लोगों ने तरह-तरह की अटकलें लगानी शुरू कर दी. कोहली ने सफाई दी कि ये इंस्टाग्राम एल्गोरिद्म की वजह से हुआ था. कोहली के इस दावे पर सिंगर राहुल वैद्य ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.

राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें वो विराट द्वारा खुद को ब्लॉक किए जाने को भी एल्गोरिद्म बताकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं. राहुल वैद्य वीडियो में कहते हैं, 

मैं आज कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिद्म बहुत सारी तस्वीरें लाइक करे जो मैंने नहीं की. तो जो भी लड़की हो, प्लीज इसके बारे में पीआर न करें क्योंकि ये मेरी गलती नहीं है. ये इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?

राहुल वैद्य ने आगे कहा, 

तो दोस्तों विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है. यह तो आप सभी जानते हैं. तो मुझे लगता है कि वो भी इंस्टाग्राम की गड़बड़ होगी. वो विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा. इंस्टाग्राम के एल्गोरिद्म ने बोला होगा विराट कोहली को. एक काम कर, मैं तेरी तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देती हूं.

राहुल वैद्य के इस पोस्ट के बाद विराट कोहली के फैन्स ने उनको जमकर लताड़ा है. एक फैन ने लिखा, 

रिलैक्स गाइज, फेम चाहिए भाई को

grtdgr
इंस्टा ग्रैब

नैंसी चावला नाम के एक फैन ने लिखा, 

शायद तुम अच्छे आदमी नहीं हो इसलिए उन्होंने (विराट) तुमको ब्लॉक किया. अच्छे काम करोगे तो कोई क्यूं ही ब्लॉक करेगा. 

ggrgfg
इंस्टा ग्रैब

एक और फैन ने राहुल वैद्य पर निशाना साधते हुए लिखा, 

घुटनों के बल लोकप्रिय होने की भीख मांग रहे हो. 

grgfggr
इंस्टा ग्रैब
विराट कोहली ने दी थी सफाई

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर की तस्वीरें लाइक करने को लेकर सफाई दी थी. एक स्टोरी पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था, मैं ये साफ करना चाहता हूं कि मेरी फीड क्लीन करते समय ऐसा लगता है कि एल्गोरिद्म ने गलती से एक इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है. इसके पीछे बिल्कुल भी कोई इरादा नहीं था. मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि कोई गैर जरूरी धारणा न बनाई जाए. आपकी समझ के लिए धन्यवाद.

ये भी पढ़ें - विराट कोहली किस क्रिकेटर जैसा बनना चाहते थे? क्लास टीचर ने बता दिया

वीडियो: IPL 2025: जीत के बाद विराट कोहली का सेलिब्रेशन वायरल, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर RCB