सेहत में बात होगी उस बीमारी की, जिसकी वजह से किडनी फ़ेल होती है. डॉक्टर से जानेंगे कि जब किडनियां ठीक से काम नहीं करतीं, तो क्या होता है. किडनी मरीज़ का डायलिसिस कैसे किया जाता है. और, डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट में मरीज़ के लिए क्या बेहतर है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, घर में रखी प्लास्टिक से हो रही मौतें! दूसरी, फिट रहने के लिए खाने की थाली कैसी हो? वीडियो देखें.
सेहत: किडनी का ख़्याल रखिए, खराब हो गई तो ये कराने की नौबत आ जाएगी!
किडनी की गंभीर बीमारी के मरीज़ अक्सर दोराहे पर खड़े होते हैं. उनके पास दो ही ऑप्शन होते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement