सेहत में बात होगी उस बीमारी की, जिसकी वजह से किडनी फ़ेल होती है. डॉक्टर से जानेंगे कि जब किडनियां ठीक से काम नहीं करतीं, तो क्या होता है. किडनी मरीज़ का डायलिसिस कैसे किया जाता है. और, डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट में मरीज़ के लिए क्या बेहतर है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, घर में रखी प्लास्टिक से हो रही मौतें! दूसरी, फिट रहने के लिए खाने की थाली कैसी हो? वीडियो देखें.