The Lallantop

शाहरुख खान को मेट गाला में देख जनता लहालोट हो गई

Shahrukh Khan के गले में लटके K वाले लॉकेट को देखकर भी लोग अलग-अलग तरह की थ्योरीज़ बना रहे हैं.

post-main-image
शाहरुख खान पहले बॉलीवुड मेल एक्टर बन गए हैं जिन्होंने मेट गाला में हिस्सा लिया है.

Met Gala 2025 में इस बार Shahrukh Khan ने डेब्यू किया है. वो डिज़ाइनर Sabyasachi के बनाए ब्लैक सूट में मेट गाला पहुंचे थे. उनके इस लुक को लोगों ने खूब पसंद किया. सोशल मीडिया पर उनके रेड कार्पेट की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. न्यूयॉर्क के Metropolitan Museum में हुए मेट गाला के रेड कार्पेट पर शाहरुख ब्लैक आउटफिट में नज़र आए थे. शाहरुख के इस लुक को देखकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं. कोई उन्हें नया इतिहास रचने के लिए शुभकामनाएं दे रहा है तो कोई उनकी तारीफ कर रहे हैं.

शाहरुख खान मेट गाला के रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले बॉलीवड मेल एक्टर बन गए हैं. इसी के साथ उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया है. शाहरुख ने रेड कार्पेट पर अपना आइकॉनिक पोज़ दिया. जिसके बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और इंस्टाग्राम की जनता खुशी से फूली जा रही है. हम नीचे ऐसे ही कुछ रिएक्शन्स आपको बताने जा रहे हैं.

एक शख्स ने लिखा,

''इस आदमी ने पहले इंडियन सिनेमा को दुनियाभर में पहचान दिलाई, अब अपने स्टाइल से ये बॉर्डर पार इंडियन सिनेमा को रिप्रेज़ेंट कर रहा है.''

एक बंदे ने लिखा,

''सिर्फ शाहरुख खान ही वो शख्स हैं जो कहीं भी किसी भी टाइम लुक देने में कामयाब हो जाते हैं...''

एक यूज़र ने लिखा,

''ओह माय गॉड, शाहरुख खान  ने एक ना भूल पाने वाला मोमेंट दिया है. मैं जानती थी. मेट गाला में ऐसा ही डेब्यू होना चाहिए था...''

एक ने लिखा,

''टाइमलेस, क्लासिक, मैजिस्टिक, लेजेंड शाहरुख खान...''

एक ने लिखा,

''90 के दशक के क्लासिक बॉलीवुड एक्टर, इनकी टक्कर में कोई भी नहीं.''

वैसे शाहरुख खान का एक वीडियो और वायलर हो रहा है. इसमें वो फॉरेन मीडिया के सामने अपना परिचय देते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो पर दो तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं. एक धड़ है जो विदेशी मीडिया की आलोचना कर रहा है. उनका कहना है कि इतने बड़े सुपरस्टार को कोई कैसे पहचान नहीं पा रहा है. वहीं कुछ लोग शाहरुख खान का सादगी से अपना परिचय देना भा रहा है. लोगों का कहना है कि इसने बड़े स्टार होने के बाद भी शाहरुख ने उस मोमेंट को बहुत सहज तरीके से हैंडल किया.

बाकी शाहरुख के लुक की बात करें तो उनके गेटअप के साथ-साथ उनके गले में लटका K लॉकेट लोगों का अटेंशन खींच ले गया. इस पर भी लोगों की दो तरह की राय है. कुछ का कहना है कि शाहरुख खान ने 'किंग खान' का K अपने गले में पहना हुआ है. वहीं कुछ का कहना है कि शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म 'किंग' के प्रमोशन के लिए वो लॉकेट पहन रखा है.

ख़ैर, किंग की बात करें तो इसी साल से पिक्चर की शूटिंग शुरू होगी. जिसमें सुहाना खान और अभिषेक बच्चन नज़र आएंगे. फिल्म को पठान बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. सिद्धार्थ, फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. 

वीडियो: शाहरुख खान कैसे बने बॉलिवुड के बादशाह, उन्होंने खुद बताया है