The Lallantop
Logo

भारत में करवाई जाएगी हवाई हमले की मॉक ड्रिल

7 मई को देश भर में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आदेश दिया है.

पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के बाद भारत निर्णायक जवाब देने की तैयारी कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के सीधे कमान संभालने के बाद सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुखों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें लगभग रोजाना हो रही हैं. गृह मंत्रालय ने 7 मई को देश भर में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आदेश दिया है, जिसमें हवाई हमले के सायरन, ब्लैकआउट प्रोटोकॉल और निकासी रिहर्सल शामिल हैं. सूत्रों का दावा है कि मोदी ने पाकिस्तान में आतंकी नेताओं पर भारत के संभावित हमले का समय, तरीका और लक्ष्य तय करने के लिए सशस्त्र बलों को पूरी स्वतंत्रता दी है. भारत की सैन्य रणनीति के लिए इसका क्या मतलब है? पूरी जानकारी जानने के लिए अभी पूरा वीडियो देखें!