The Lallantop

अब भी बाहर हो सकती है RCB, SRH की उम्मीदें अभी खत्म नहीं, आईपीएल प्लेऑफ का पूरा तियां पांचा

IPL 2025 अब अपने लास्ट फेज में है. लेकिन अब भी प्लेऑफ की तस्वीर साफ नहीं हुई है. CSK और RR प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. लेकिन अभी कोई टीम प्लेऑफ का टिकट पक्का नहीं कर पाई है.

post-main-image
आईपीएल 2025 में अब तक प्लेऑफ की तस्वीर साफ नहीं हुई है. (इंडिया टुडे)

IPL-2025 में लीग राउंड में अब तक 54 मुकाबले खेले जा चुके हैं. 16 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. लेकिन अब तक प्लेऑफ की तस्वीर साफ नहीं हुई है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) इस दौड़ से बाहर हो गई हैं. लेकिन बाकी आठ टीमें अभी रेस में बनी हुई हैं. आइए जानते हैं क्या है ? इन आठ टीमों के प्लेऑफ खेलने का गणित.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 

RCB 11 मैचों में से 8 मैच जीतकर 16 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर है. RCB के प्लेऑफ खेलने के चांसेज 96.8 प्रतिशत है. वहीं उनके टॉप 2 में फिनिश करने के चांसेज 70.2 फीसदी है. 

बाकी बचे मुकाबले 

RCB 9 मई को LSG के खिलाफ खेलेगी. 13 मई को उनका मुकाबला SRH से होगा. वहीं आखिरी मुकाबला 17 मई को KKR से होना है.

क्या करना होगा?

RCB को प्वाइंट टेबल में अपने सामने Q यानी क्वालीफाई लिखवाने के लिए 1 मैच जीतने की जरूरत है. वहीं 2 मैच जीतने पर टॉप 2 में उनकी सीट लगभग पक्की हो जाएगी. वहीं बाकी सभी मैच जीतने पर वो टेबल टॉपर हो सकते हैं. यहां से RCB अगर तीनों मैच हार जाती है. फिर उनको रन रेट और दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा.

पंजाब किंग्स 

लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. पंजाब की टीम 11 मैच खेली है. 7 जीती है. और एक बारिश से धुल गया. जिसके चलते टीम के 15 प्वाइंट है. पंजाब के प्लेऑफ खेलने के 88.6 फीसदी चांसेज हैं. और टॉप 2 में फिनिश करने के चांस 44.5 फीसदी हैं.

बाकी बचे मुकाबले 

पंजाब किंग्स 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलगी. 11 मई को उनका मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. वहीं आखिरी मुकाबला 16 मई को राजस्थान रॉयल्स से होना है.

क्या करना होगा?

पंजाब के अभी तीन मुकाबले बचे हैं. प्लेऑफ का टिकट पक्का करने के लिए उनको 2 मैच जीतना होगा. मजबूत नेट रन रेट के साथ एक मैच जीतने पर भी बात बन सकती है. लेकिन फिर दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा. तीनों मैच जीतने पर टॉप 2 में जगह पक्की हो जाएगी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत पंजाब किंग्स के प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत करेगी.

मुंबई इंडियंस 

मुंबई इंडियंस ने 11 मैच खेले हैं. सात जीते हैं. और चार हारे हैं. टीम 14 अंकों के साथ अभी तीसरे स्थान पर है. मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ खेलने के चांसेज 90 फीसदी हैं. जबकि टॉप 2 में फिनिश करने के चांसेज 46.3 फीसदी.

बाकी बचे मुकाबले 

मुंबई इंडियंस 6 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलगी. 11 मई को उनका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. वहीं आखिरी मुकाबला 16 मई को दिल्ली कैपिटल्स से होना है.

क्या करना होगा?

मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए 2 मैच जीतने होंगे. वहीं टॉप 2 में फिनिश करने के लिए बाकी बचे तीनों मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी. मुंबई के बाकी बचे तीनों मुकाबले प्लेऑफ के दावेदारों से ही  हैं. तीन में से एक मुकाबला जीतने पर भी मुंबई के चांस बन सकते हैं. क्योंकि उनका रनरेट काफी बेहतर है. लेकिन फिर दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.

गुजरात टाइटंस 

गुजरात टाइटंस ने अब तक खेले 10 मैचों में 7 जीत के साथ चौथे स्थान पर है. गुजरात और मुंबई के बराबर 14 अंक हैं. लेकिन रन रेट के चलते मुंबई उनसे ऊपर है. हालांकि गुजरात ने उनसे एक मैच कम खेला है. गुजरात के प्लेऑफ खेलने के चांसेज 88.8 फीसदी है. वहीं टॉप 2 में फिनिश करने का चांस 44.8 फीसदी है.

बाकी बचे मुकाबले 

गुजरात टाइटंस 6 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलगी. 11 मई को उनका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. वहीं 14 मई को  LSG और 18 मई को सीएसके के साथ उनका आखिरी मुकाबला होगा.

क्या करना होगा?

प्लेऑफ के डायरेक्ट टिकट के लिए गुजरात को दो मैच जीतने होंगे. वहीं 3 मैच जीतने पर टॉप 2 में फिनिश करने का मौका रहेगा. चार में से चार मैच जीतने पर टीम के पास टेबल टॉपर बनने का मौका रहेगा. लेकिन जीटी अगर चार में से 1 ही मैच जीत पाते हैं तो फिर प्लेऑफ का रास्ता लगभग असंभव हो जाएगा.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली की टीम 10 मैच में 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है. दिल्ली के प्लेऑफ खेलने के चांसेज 32.3 फीसदी हैं. जबकि टॉप 2 में फिनिश करने के चांसेज 7 फीसदी हैं.

बाकी बचे मुकाबले 

दिल्ली कैपिटल्स 5 मई को SRH के खिलाफ खेलगी. 8 मई को उनका मुकाबला PBKS से होगा. वहीं 11 मई को  GT और 15 मई को MI के साथ उनका आखिरी मुकाबला होगा.

क्या करना होगा?

दिल्ली को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए 4 में से तीन मुकाबले जीतने होंगे. चारों मैच जीतने पर टॉप 2 में फिनिश करने के चांस बन सकते हैं. यह दूसरी टीमों के रन रेट पर निर्भर रहेगा. 4 में से 2 मैच जीतने पर दिल्ली की संभावना नहीं के बराबर रहेगी. वहीं 1 मुकाबला जीतने या सभी मैच हारने पर प्लेऑफ के लिए अगले सीजन का इंतजार करना पड़ेगा.

point table
cricxtasy
कोलकाता नाइटराइडर्स 

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 11 मैचों में 5 मैच जीत और एक मैच बारिश से धुलने के चलते 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. केकेआर के प्लेऑफ खेलने के चांसेज 7.5 फीसदी है. वहीं उनको टॉप 2 में फिनिश करने के चांसेज 0.3 फीसदी यानी नहीं के बराबर है.

बाकी बचे मुकाबले 

KKR 7 मई को CSK के खिलाफ खेलगी. 10 मई को उनका मुकाबला SRH से होगा. वहीं आखिरी मुकाबला 17 मई को RCB से होना है.

क्या करना होगा?

KKR को प्लेऑफ खेलने के लिए बाकी बचे सारे मैचेज जीतने होंगे. साथ ही रन रेट को भी काफी हाई रखना होगा. फिर भी उनकी सीट पक्की नहीं होगी. क्योंकि पांच टीमों के पास 18 या फिर उससे ज्यादा अंकों पर फिनिश करने का मौका है. KKR को प्लेऑफ खेलने के लिए दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा. केकेआर के पास 15 अंकों के साथ क्वालीफाई करने का आउटसाइड चांस है. लेकिन इस परिस्थिति में उन्हें ये उम्मीद करनी होगी कि MI या GT, DC और LSG अपने बाकी मैच नहीं जीते.

लखनऊ सुपर जायंट्स 

लखनऊ सुपर जायंट्स 11 मैच खेलने के बाद 5 जीत के साथ दस अंक हासिल कर प्वाइंट टेबल में सातवें स्थान पर है. लखनऊ के प्लेऑफ खेलने के चांसेज 0.7 फीसदी हैं. वहीं टॉप 2 में फिनिश करने का कोई चांस नहीं है.

बाकी बचे मुकाबले 

LSG 9 मई को RCB के खिलाफ खेलगी. 14 मई को उनका मुकाबला GT से होगा. वहीं आखिरी मुकाबला 18 मई को SRH से होना है.

क्या करना होगा?

LSG को प्लेऑफ की उम्मीद जीवित रखने के लिए बाकी बचे तीनों मुकाबले जीतने होंगे. इससे कम में बात नहीं बनेगी. हालांकि तीन मैच जीतने पर भी प्लेऑफ के चांसेज बेहद कम हैं. क्योंकि इनका रन रेट भी टॉप सात टीमों में सबसे खराब है. उन्हें अपने सभी मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे. साथ ही PBKS, MI, GT, DC और KKR की हार की दुआ करनी होगी. ये चारों टीमें जितना ज्यादा मैचेज हारेंगी. LSG की उम्मीदें बढ़ेंगी.

सनराइजर्स हैदराबाद 

सनराइजर्स हैदराबाद 10 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हासिल कर नौवें स्थान पर है. SRH के प्लेऑफ खेलने के चांसेज 0 फीसदी है. वहीं टॉप 2 में फिनिश करना असंभव है. अब कोई ‘चमत्कार’ जैसी चीज ही इनको प्लेऑफ का टिकट दिला सकती है. 

बाकी बचे मुकाबले 

SRH 5 मई को DC के खिलाफ खेलगी. 10 मई को उनका मुकाबला KKR से होगा. वहीं 13 मई को  RCB और 15 मई को LSG के साथ उनका आखिरी मुकाबला होगा.

क्या करना होगा?

SRH के प्लेऑफ खेलने की उम्मीदें नहीं के बराबर हैं. लेकिन मैथेमेटिकली उनकी उम्मीदें अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं. SRH को प्लेऑफ के बारे में सोचने के लिए बाकी बचे चारो मैच बहुत बड़े अंतर से जीतने होंगे. क्योंकि उनका रन रेट सभी दसों टीमों में सबसे खराब है. इसके बाद भी उनका टिकट कई सारी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहेगा. जोकि लगभग असंभव सा प्रतीत हो रहा है. यहां से एक भी हार SRH की रही सही उम्मीदों पर भी पानी फेर देगी.

 

IPL POINT TABLE
IPL Points Table
टॉप 2 में फिनिश करने वाली टीमों को दो चांस

लीग राउंड खत्म होने पर टॉप 2 में फिनिश करने वाली 2 टीमों को क्वालीफायर 1 में खेलने का मौका मिलेगा. इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी. वहीं हारने वाली टीम के पास एक और मौका रहेगी. तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबले के विनर से क्वालीफायर टू में उनका मुकाबला होगा. इस तरह तीसरे और चौथे नंबर की टीम को फाइनल तक पहुंचने के लिए दो मुकाबले जीतने होंगे.

वीडियो: IPL 2025: जीत के बाद विराट कोहली का सेलिब्रेशन वायरल, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर RCB