The Lallantop

स्टेन या स्टार्क नहीं, कोहली को इन बॉलर्स ने किया है 'दुखी'... खुद ही सब बता दिया!

Virat Kohli ने 17 साल लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कोहली ने कई दिग्गज बॉलर्स का सामना किया है. विराट ने खुद उन बॉलर्स के नाम का खुलासा किया है, जिनके सामने उन्हें बैटिंग में परेशानी हुई है.

post-main-image
विराट कोहली को दो स्पिनर ने भी काफी परेशान किया है (फोटो: PTI)

विराट कोहली (Virat Kohli). क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन प्लेयर्स में एक. 17 साल लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कोहली ने कई दिग्गज बॉलर्स का सामना किया है. लेकिन बहुत कम ही ऐसे बॉलर्स रहे हैं, जिनके सामने विराट को कुछ खास परेशानी का सामना करना पड़ा है. अब विराट ने खुद उन बॉलर्स के नामों का खुलासा किया है, जिनके सामने उन्हें बैटिंग में मुश्किल हुई है.

विराट IPL 2025 के दौरान RCB के एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसी दौरान उनसे क्रिकेट करियर के मुश्किल बॉलर्स के बारे में पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए कोहली बोले,

इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट के दौरान जेम्स एंडरसन की बॉल का सामना करना सबसे मुश्किल होता है. T20 क्रिकेट में मेरे हिसाब से सुनील नरेन ने लगातार बेहतरीन बॉलिंग की है. उनकी बॉल का सामना करना अभी भी आसान नहीं है. मैं भी उनकी गेंद को नहीं समझ पाता.ODI क्रिकेट में मुझे लगता है कि लसिथ मलिंगा ने बेहतरीन बॉलिंग की थी . उन्हें खेलना बहुत मुश्किल होता था. स्पिनर्स की बात करें तो वनडे क्रिकेट में आदिल राशिद का सामना करना मेरे लिए काफी मुश्किल रहा है.

एंडरसन-राशिद ने किया परेशान

एंडरसन की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड में कोहली को काफी परेशान किया था. टेस्ट क्रिकेट की 36 पारियों में एंडरसन ने कोहली को सात बार आउट किया है. जबकि सुनील नरेन के सामने भी कोहली काफी परेशानी में दिखे हैं. IPL की 17 पारियों में उन्होंने नरेन का सामना किया है. इस दौरान उनका बैटिंग औसत 34 और स्ट्राइक रेट 105.42 का रहा है. जबकि वो चार बार नरेन की बॉल पर आउट हुए हैं. वहीं, हाल के समय में आदिल रशीद के सामने कोहली काफी मुश्किल में नजर आए हैं. वनडे की 10 पारियों में राशिद ने उन्हें पांच बार आउट किया है. राशिद के सामने कोहली का बैटिंग एवरेज 22.40 का रहा है.

ये भी पढ़ें: 'मेरा इरादा ये करने का नहीं...' कोहली ने इंस्टाग्राम पर ऐसा क्या कर दिया कि बात माफी तक आ गई?

हालांकि मलिंगा के खिलाफ ODI क्रिकेट में कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है. विराट ने 20 इनिंग्स में उनके खिलाफ 112.50 की औसत से कुल 225 रन बनाए हैं. जबकि वो महज दो बार उनकी बॉल पर आउट हुए हैं. फिलहाल कोहली IPL 2025 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इस सीजन विराट कोहली 10 मैच में 63.29 की औसत से कुल 443 रन बना चुके हैं. वो ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें नंबर पर हैं. जबकि उनकी टीम RCB भी प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच चुकी है.

वीडियो: IPL 2025: जीत के बाद विराट कोहली का सेलिब्रेशन वायरल, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर RCB

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स