एस श्रीसंत (S Sreesanth) और संजू सैमसन (Sanju Samson). दोनों ही केरल से आते हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों में एक तो इन दिनों केरल क्रिकेट संघ के ‘गुडबुक’ में नहीं है. एस श्रीसंत का रिश्ता इस कदर बिगड़ गया है कि केरल क्रिकेट संघ (KCA) ने उन्हें 3 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. और इसकी वजह है उनका संजू सैमसन को लेकर दिया बयान.
संजू सैमसन के सपोर्ट में ऐसा क्या बोल गए श्रीसंत जो 3 साल के लिए सस्पेंड हो गए
एस श्रीसंत ने विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के स्क्वॉड से संजू सैमसन को बाहर रखने के लिए KCA आलोचना की थी. साथ ही आरोप लगाया था कि इसी कारण चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संजू का सेलेक्शन नहीं हो सका था.

दरअसल, संजू सैमसन विजय हजारे ट्रॉफी में केरल की टीम में शामिल नहीं थे. इसे लेकर श्रीसंत ने कहा था कि इसी कारण संजू सैमसन का सेलेक्शन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंडियन क्रिकेट टीम में नहीं हो सका. KCA ने मामले में संज्ञान लेते हुए टीम के पूर्व पेसर एस श्रीसंत को तीन साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. 30 अप्रैल को कोच्चि में हुई जेनरल बॉडी की विशेष मीटिंग में यह निर्णय लिया गया. वर्तमान में श्रीसंत केरल क्रिकेट लीग की फ्रेंचाइजी टीम कोल्लम एरीज के को-ऑनर हैं. KCA के खिलाफ उनके कंट्रोवर्सियल बयान के बाद श्रीसंत के साथ-साथ उनकी फ्रेंचाइजी टीम कोल्लम एरीज, अलापुझा टीम लीड और अलापुझा रिपल्स के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें : वैभव सूर्यवंशी का ऐसा डर! बचने को मुंबई के बॉलर्स ने मिलकर बनाया था प्लान, अब पता लगा
हालांकि, बाद में संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया
क्यों हुई कार्रवाई?फ्रेंचाइजी टीमों की ओर से संतोषजनक जवाब मिलने के कारण उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि, मीटिंग में यह निर्देश दिया गया है कि टीम मैनेजमेंट में किसी भी मेंबर को शामिल करने से पहले अतिरिक्त सावाधानी बरती जाए.
साथ ही जेनरल बॉडी ने संजू सैमसन के पिता, सैमसन विश्वनाथ और दो अन्य लोगों पर संजू के नाम पर एसोसियेशन पर गलत आरोप लगाने के लिए कंपेनसेशन क्लेम करेगी. एस श्रीसंत के खिलाफ भी शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. मलयालम टीवी चैनल पर पैनल डिस्कशन के दौरान श्रीसंत ने संघ पर आरोप लगाए थे. हालांकि, संघ ने ये स्पष्ट किया है कि उनके खिलाफ कार्रवाई संजू का सपोर्ट करने के लिए नहीं किया गया. बल्कि, एसोसियेशन पर गलत आरोप लगाने के लिए किया गया है.
वीडियो: IPL 2025 की पहली हैट्रिक, चहल ने चेन्नई को गजब लपेटा