The Lallantop

'धोनी में अब भी कप्तानी का...', CSK की हालत पर पूर्व क्रिकेटर ने टीम को सुना डाला

MS Dhoni की कप्तानी को लेकर ही पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर ने सवाल उठा दिया है. उन्होंने ये तक कह दिया कि धोनी के कप्तानी एंबीशंस अब तक खत्म नहीं हुए हैं. जो कि CSK और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के लिए बहुत खतरनाक है.

Advertisement
post-main-image
महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीजन रुतुराज के चोटिल होने के बाद टीम की कमान संभाली है. (फोटो-PTI)

एम एस धोनी (MS Dhoni). जब भी हम ये नाम सुनते हैं तो जो सबसे पहली इमेज दिमाग में आती है वो है एक कप्तान की. कप्तान जिसने इंडिया को कई ट्रॉफीज जिताईं. IPL में 5 बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चैंपियन बनाया. सबसे ज्यादा 10 बार IPL के फाइनल खेले. लेकिन अब उनकी कप्तानी को लेकर ही पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर ने सवाल उठा दिया है. उन्होंने ये तक कह दिया कि धोनी के कप्तानी एंबीशंस अब तक खत्म नहीं हुए हैं. जो कि CSK और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के लिए बहुत खतरनाक है.

Advertisement
पूर्व क्रि‍केटर ने आख‍िर क्या बोला?

दरअसल, वेस्टइंडीज के पूर्व बैटर डैरेन गंगा के अनुसार, IPL 2025 में धोनी को कप्तानी सौंपना CSK की सबसे बड़ी गलती है. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को एल्बो इंजरी के कारण मिड सीजन बाहर होना पड़ा. इसके बाद टीम को संभालने के लिए मैनेजमेंट ने फिर धोनी का रुख किया. हालांकि, इसके बावजूद टीम के रिजल्ट में बहुत अंतर नहीं दिखा है. 

इसी को लेकर ESPNCricinfo पर डिस्कशन के दौरान डैरेन गंगा ने कहा,

Advertisement

अगर आप अगले सीजन के लिए प्लान कर रहे हो तो क्या इसमें बहुत हाई रिस्क नहीं है. क्योंकि आप एक ऐसे प्लेयर से उम्मीद कर रहे हो, जो IPL के अलावा कोई क्रिकेट नहीं खेलता.

डैरेन ने आगे कहा, 

क्या ये खुद को मुश्किलों में फंसाना नहीं है? आप पूरा सीजन एक प्लेयर की फिटनेस और उपलब्धता पर निर्भर हो. और फिर वहीं पहुंच जाओगे जहां आप फिर एक कैप्टन की तलाश में होंगे. एक ऐसा आदमी जो पूरी प्लानिंग का हिस्सा नहीं होगा. ऐसे में आप एक साइकिल में फंस जाते हो जहां से आप प्रोग्रेस नहीं करते.

Advertisement

इस बदलाव का प्रभाव रुतुराज गायकवाड़ पर क्या पड़ेगा. इसे लेकर गंगा ने कहा, 

मुझे रुतुराज गायकवाड़ के लिए बुरा लग रहा है. पहले भी रवींद्र जडेजा के साथ ऐसी स्थिति आई थी. जिसमें ये लगा था कि धोनी में अभी भी कप्तानी को लेकर एंबीशंस हैं. ये एक अच्छी स्थिति नहीं है. मैं भी ऐसी स्थिति से गुजरा हूं. ये आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है जब आप ये जानो कि आपसे पहले वाले कप्तान में अब भी एंबीशन हो. पर दिखाया ऐसा जा रहा है कि वह इंटरेस्टेड नहीं हैं. 

पहले भी बीच सीजन धोनी ने की थी कप्तानी

2022 में जडेजा को CSK की कप्तानी सौंपी गई थी. लेकिन उनके फ्लॉप होने के बाद बीच सीजन कमान वापस धोनी को सौंप दी गई. 2023 में टीम चैंपियन बनी. लेकिन इसके बाद फिर धोनी ने गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी. लेकिन इस बार उनकी चोट के कारण फिर धोनी के हाथ में टीम की बागडोर आ गई है. हालांकि, इस सीजन सबसे पहले प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली टीम CSK ही है.

वीडियो: IPL 2025 की पहली हैट्रिक, चहल ने चेन्नई को गजब लपेटा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement