सूर्यकुमार यादव (Surakumar Yadav). टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री बैटर. कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. शनिवार को भारत की T20 सीरीज़ के आखिरी मैच में भी सूर्या ने शानदार शतक बनाया और टीम इंडिया को जीत दिलाई. सूर्या मैदान पर अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. उनके तरकश में क्रिकेट के लगभग हर शॉट मौजूद हैं. लेकिन इसके बावजूद सूर्या ने नो लुक शॉट सीखने की इच्छा जाहिर की है. वो भी मुंबई इंडियंस टीम के अपने साथी खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस (Devald Brevis) से.
''बेबी एबी' के नाम से दुनिया भर में मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस IPL 2022 से ही मुंबई टीम का हिस्सा हैं. सूर्या की तरह ब्रेविस भी मैदान के हर तरफ अनआर्थोडॉक्स शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी इस क्षमता का प्रदर्शन IPL और डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार किया है. ऐसे में उनकी बल्लेबाज़ी से प्रभावित होकर सूर्या ने भी उनसे नो लुक शॉट सिखाने की बात कही है.
अपने 'छोटे गुरू' से कौन सा शॉट सीखने को बेताब हैं सूर्यकुमार यादव?
'बेबी एबी' बनेंगे सूर्या के गुरू!
.webp?width=360)
हाल ही में दोनों खिलाड़ियों ने वीडियो कॉल पर बात की. जिसका वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए साझा किया है. इस बातचीत के दौरान सूर्या ने बेबी AB से कहा,
''मैं आपके बल्लेबाजी करने के तरीके की नकल करने की कोशिश कर रहा हूं. आपको मुझे यह सिखाना होगा कि आप नो-लुक सिक्स कैसे लगाते हैं?''
जिसका जवाब देते हुए ब्रेविस ने कहा कि विश्व के नंबर-1 T20I को ये शॉट सिखाकर उन्हें काफी खुशी होगी. उन्होंने कहा,
‘’अगर मैं आपको यह सिखा सकूं तो यह मेरे लिए एक सम्मान की बात होगी. मैं आपको इसकी एक मजेदार कहानी बताना चाहता हूं. मेरा नो-लुक शॉट लग जाता है. यह कहना थोड़ा अजीब है, लेकिन वाकई में मुझे नहीं पता कि ये कैसे होता है. यह बस हो जाता है. मुझे हमेशा से लगता है कि अगर मैं अपना सिर नीचे रखूं तो इससे मुझे शॉट लगाने में मदद मिलती है और फिर ये हो जाता है. ’'
ब्रेविस ने हाल ही में साउथ अफ्रीका T20 चैलेंज टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान 57 गेंदों पर 162 रनों की पारी खेली थी. जिसे देखकर सूर्या भी काफी हैरान रह गए थे. उन्होंने ब्रेविस से मज़ाकिए अंदाज में इस पारी को लेकर चुटकी लेते हुए पूछा कि उस दिन क्या खाया था? जिसका जवाब देते हुए ब्रेविस ने कहा,
“यह मेरे लिए एक नॉर्मल डे की तरह था. यह बस हो गया. मुझे यह भी एहसास नहीं था कि मैं उस समय क्या कर रहा था.एक समय पर मैंने नॉन-स्ट्राइकर से भी कहा कि मुझे लगता है कि मैं कोशिश करूंगा और हर गेंद पर छक्का मारूंगा. ये एक स्पेशल इनिंग थी.''
डेवाल्ड ब्रेविस 10 जनवरी से शुरू होने वाली SA T20 लीग में MI केपटाउन के लिए खेलते नज़र आएंगे. जिसके बाद वो IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखेंगे. ऐसे में उम्मीद है कि इस दौरान वो सूर्या भाऊ को नो लुक शॉट सिखाते हुए दिखेंगे.
कपिल देव एक खिलाड़ी से इतना डरते थे कि, उसके सामने नाश्ता भी नहीं कर पाते थे!