Pahalgam आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने Operation Sindoor को अंजाम दिया. 07 मई को Pakistan और PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले के कुछ घंटों बाद ही फिल्ममेकर्स के बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' टाइटल रजिस्टर कराने की रेस लग गई. इंडस्ट्री का लगभग हर बड़ा प्रोडक्शन हाउस, इस टाइटल को रजिस्टर करवाके, इस पर फिल्म बनाने की तैयारी में जुट गया. अब इंडिया-पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन के बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम की फिल्म अनाउंस भी कर दी गई है. फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. मगर मेकर्स को बाद में इसके लिए माफी मांगनी पड़ी. कौन बना रहा है ये फिल्म, क्यों मांगनी पड़ी माफी, आइए जानते हैं.
'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म अनाउंस हुई, पहला पोस्टर देख भड़क गई जनता
Operation Sindoor नाम की फिल्म अनाउंस करने वाले Nicky Bhagnani को माफी मांगनी पड़ी.

जाने-माने प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के चचेरे भाई विक्की भगनानी और निक्की भगनानी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' फिल्म को अनाउंस किया. इस मूवी को निक्की विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया जाएगा. जिसे डायरेक्ट करेंगे नितिन कुमार गुप्ता और उत्तम माहेश्वरी.
फिल्म के अनाउंसमेंट पोस्टर को फेमस पैपरात्ज़ी विरल भयानी ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है. जिसमें एक AI जनरेटेड पोस्टर में महिला सैन्य अधिकारी हाथों में बंदूक लिए नज़र आ रही है. पोस्टर पर लिखा है, 'भारत माता की जय, ऑपरेशन सिंदूर.' हालांकि इस अनाउंसमेंट पर दो तरह के रिएक्शन्स आए. एक, जिनका कहना है कि देश में अभी भी तनाव का माहौल है, मगर फिल्म बनाने वालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं एक हिस्सा ऐसा भी है जिसने कहा कि मेकर्स को सिर्फ अटेंशन पाना है.
निक्की भगनानी ने नाराज़ हुई जनता से माफी मांगी. उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा,
''हाल ही में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म अनाउंस करने को लेकर मैं माफी मांगता हूं. ये फिल्म हाल ही में हुई सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें हमारी सेना की ताकत और जज्बों को दिखाया जाएगा. हमारा मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था. बतौर फिल्ममेकर, मैं सेना की इस हिम्मत, त्याग और ताकत से बहुत प्रभावित हुआ. मैं बस उनकी कहानी को पर्दे पर लाना चाहता था.''

निक्की ने आगे लिखा,
''ये प्रोजेक्ट पूरे सम्मान के साथ और पूरे प्यार के साथ हमारे देश के लिए था. किसी तरह का फेम पाने के लिए नहीं. मगर, मैं इस वक्त की परिस्थिती को समझ रहा हूं. इस सेंसटिव समय को समझ रहा हूं. ये किसी के लिए असहज हो सकता है, जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं. ये बस एक फिल्म नहीं है, बल्कि पूरे देश का इमोशन है. साथ ही दुनियाभर में हमारे देश की इमेज को दिखाती है.''
''मैं देश की सेना और माननीय प्रधानमंत्री जी का शुक्रिया कहना चाहता हूं, जो हमारे देश के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. हमारा प्यार और हमारी प्रार्थना उस सभी के लिए है जो बॉर्डर पर रात-दिन लड़ रहे हैं ताकि हम एक नई सुबह देख सकें. जय हिंद, जय भारत.''
ख़ैर, अब ये फिल्म कब बनेगी, कब रिलीज़ होगी, कौन से एक्टर्स को कास्ट किया जाएगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. मगर पोस्टर देखकर ये पता चल रहा है कि फिल्म फीमेल सेंट्रिक होने वाली है. अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फिल्म कर्नल सोफिया कुरैशी पर या विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर बेस्ड हो सकती है.
वीडियो: हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी एक्टर्स के अकाउंट्स बैन