The Lallantop

पाकिस्तान को UAE ने दिया तगड़ा झटका, बोला- 'भारत से संबंध नहीं खराब करना...'

PCB ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण PSL के बचे मैच देश से बाहर शिफ्ट करने की घोषणा की थी. पहले ये मुकाबले रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने वाले थे. लेकिन, बाद में मारी पलटी.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड़ को लगा तगड़ा झटका (फोटो-X)

पाकिस्तान क्र‍िकेट बोर्ड (PCB) ने 9 मई को सुबह एलान किया कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए 8 मैचों की मेजबानी यूएई करेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते हुए तनाव को लेकर PCB ने PSL को यूएई (UAE) श‍िफ्ट करने की योजना बनाई थी. पहले इसकी मेजबानी रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर करने वाले थे. हालांकि, एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने PCB के इस 'हसीन सपने' को तोड़ दिया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार, एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के सूत्रों ने बताया था कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण बोर्ड क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर चिंतित है. PCB का समर्थन करने के राजनीतिक दृष्टिकोण से बोर्ड हिचकिचा रहा है. दुबई में ICC का मुख्यालय भी है. और भारत के साथ इसके मजबूत क्रिकेट संबंध हैं. इसलिए बोर्ड किसी भी विवादास्पद भागीदारी से दूर रहने का विकल्प ही चुनेगा. हालांकि, फजीहत होने के बाद PCB चेयरमैन ने अपना बयान बदल लिया. उन्होंने कहा कि पा‍किस्तानी प्रधानमंत्री के निर्देश पर PSL को रद्द किया गया है.

PCB चेयरमैन ने क्या कहा?

PCB चेयरमैन (Mohsin Naqvi) ने बताया था कि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक (Air Strike on Pakistan) में क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके कारण PSL को यहां कराना अब संभव नहीं है. PCB चीफ ने कहा कि UAE में मैच शिफ्ट करने के पीछे डोमेस्टिक और फॉरेन क्रिकेटर्स की सुरक्षा है. उन्होंने कहा, 

Advertisement

एक जिम्मेदार संगठन के रूप में, जिसने बार-बार प्रतिकूल परिस्थितियों पर काबू पाया है और यह सुनिश्चित किया है कि क्रिकेट का खेल फलता-फूलता रहे. हमारे लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी था कि PSL में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का मेंटल हेल्थ अच्छा रहे.

इससे पहले, PCB ने रावलपिंडी में पेशावर जल्मी और कराची किंग्स के बीच होने वाले मैच को रद्द करने की घोषणा की थी. वहीं, देर रात PCB की ओर से आधि‍कारिक बयान दिया गया. प्रेस र‍िलीज में कहा गया है,

PSL स्थगित करने का निर्णय प्रधानमंत्री मियां मुहम्मद शाहबाज शरीफ से मिली सलाह के अनुसार लिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : IPL के बाकी मैच एक हफ्ते के लिए स्थगित, हालात सामान्य होने पर जारी होगा नया शेड्यूल

ECB ने की थी खि‍लाड़ियों से बात

ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, PSL में खेल रहे इंग्लिश प्लेयर्स सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान को छोड़ना चाहते थे. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) पाकिस्तान में मौजूद अपने खिलाड़ियों के संपर्क में था. उन्होंने भी हालात के बारे में बात करने के लिए एमरजेंसी फोन कॉल की थी. बोर्ड ने फिलहाल खिलाड़ियों को वापस आने से मना किया है, लेकिन अगर UK सरकार ECB को आदेश देती है, तो फिर खिलाड़ियों को वापस आने को कहा जा सकता है. बताते चलें कि पाकिस्तान की ओर से 7-8 मई को भारत के नॉर्दर्न और वेस्टर्न रीजन्स में 15 जगहों पर हमले की कोशिश हुई. जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एयर डिफेंस को तबाह कर दिया था.

वीडियो: IPL 2025: रियान पराग ने ऐसे छक्के मारे, लोगों ने कहा 'धागा खोल दिया'

Advertisement