पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में फिर से हमला किया है. भारतीय सेना ने इन हमलों को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान आर्मी ने दावा किया है कि भारत ने 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. पाकिस्तान ने ये आरोप भी लगाया है कि उसके तीन एयरबेस (Blasts at Pakistan Air Bases) पर भारत की ओर से हमला किया गया है. इन एयरबेस से जुड़ी सारी जानकारी इस आर्टिकल में पढ़ें.
पाकिस्तान जहां से ड्रोन छोड़ रहा था, मिसाइलें दाग-दागकर भारत ने उन एयरबेस में गड्ढे कर दिए
India missile strikes Pakistan: पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत ने उनके तीन एयरबेस पर हमला किया है. इसमें Nur Khan Air Base, Murid Air Base और Rafiqui Air Base शामिल हैं. आखिर भारत ने मिसाइल हमले के लिए पाकिस्तान के ये एयरबेस ही क्यों चुने?

पाकिस्तान ने अपना एयरबेस पूरी तरह बंद कर दिया है. (तस्वीर: ANI/स्क्रीनशॉट)
नूर खान एयरबेस, रावलपिंडी
- नूर खान एयरबेस रावलपिंडी में है. यहां पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय है. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से लगभग 10 किमी दूर है.
- इसका नाम पाकिस्तान वायु सेना के दूसरे कमांडर इन चीफ, एयर चीफ मार्शल नूर खान के नाम पर रखा गया है.
- इसको पहले चकलाला एयर बेस के नाम से जाना जाता था. पाकिस्तान के सबसे संवेदनशील सैन्य परिसरों में से एक है.
- इसमें वायु सेना के संचालन और वीआईपी परिवहन इकाइयां दोनों हैं.
- ये भारत के साथ 1965 और 1971 के युद्धों सहित प्रमुख संघर्षों का हिस्सा रहा है.
- पाकिस्तान की राजधानी और सेना के जनरल मुख्यालय के निकट होने के कारण देश के सबसे व्यस्त एयरबेस में से एक है.
- ये बेस हवाई ईंधन भरने और परिवहन मिशनों सहित विभिन्न ऑपरेशनों में इस्तेमाल होता है.
- हवाई अड्डे पर पाकिस्तानी वायु सेना (PAF) के पांच से छह स्क्वाड्रन तैनात हैं और उनमें वायु सेना के कुछ प्रमुख ट्रांसपोर्टर शामिल हैं.
- इस बेस पर देश के राजनीतिक और सैन्य नेताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वीआईपी परिवहन विमान भी हैं.
मुरीद एयर बेस, चकवाल
- पाकिस्तानी मुरीद एयरबेस पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में स्थित है.
- मुरीद एयरबेस, ड्रोन ऑपरेशन का केंद्र है. जहां से पिछले दो दिनों से भारत पर हमला हुआ है.
- मुरीद एयरबेस में ड्रोन में विशेषज्ञता रखने वाली पाकिस्तानी वायुसेना के कई स्क्वाड्रन हैं.
- माना जाता है कि ये स्क्वाड्रन भारत पर ड्रोन हमले करने और उन्हें सुविधाजनक बनाने में लगे हुए थे. ये हमले जारी हैं.
- यहां कई यूएवी और यूसीएवी स्क्वाड्रन हैं, जिनमें शाहपार-1 और बेराकटर टीबी2 जैसे उन्नत मॉडल शामिल हैं.
- ये ड्रोन युद्ध पर पाकिस्तान के बढ़ते फोकस को दिखाता है.
- हाल के वर्षों में बेस का रणनीतिक महत्व काफी बढ़ गया है क्योंकि पाकिस्तान ने निगरानी, सटीक हमलों और खुफिया जानकारी जुटाने के लिए ड्रोन क्षमताओं में भारी निवेश किया है.
चूंकि मुरीद एयरबेस कई सैकड़ों ड्रोन के साथ भारत पर हमलों का केंद्र रहा है, इसलिए बेस पर भारतीय हमला पाकिस्तान की आक्रामकता का सीधा जवाब है.
रफीकी एयरबेस, झंग, पूर्वी पंजाब- पूर्वी पंजाब प्रांत के झंग जिले में रफीकी एयरबेस, ये तीसरा एयरबेस है जहां से भारत के हमले की खबर आई है.
- इसका नाम 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के एक स्क्वाड्रन लीडर सरफराज अहमद रफीकी के नाम पर रखा गया है.
- इस एयरबेस में चीन निर्मित जेएफ-17 और मिराज लड़ाकू विमानों के कई स्क्वाड्रन और कुछ यूटिलिटी हेलीकॉप्टर हैं.
- इस सप्ताह भारत पर हमलों में, पाकिस्तान ने चीन में बने हथियारों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया है.
- बेस का लंबा रनवे और उन्नत रखरखाव सुविधाएं... इसकी खासियत है.
सियालकोट के एयरबेस को भी टारगेट किया गया.
पाकिस्तान ने अपना एयरबेस पूरी तरह बंद कर दिया है. दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, पाकिस्तान के इस दावे की पुष्टि भारत सरकार की ओर से अभी तक नहीं की गई है.
वीडियो: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच व्हाइट हाउस ने क्या बयान जारी किया?