The Lallantop

पठानकोट-भुज एयरबेस को पहुंचा थोड़ा नुकसान, सेना ने कहा- जवाबी एक्शन में PAK का एयरबेस तबाह

India-Pakistan Tension: कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने पश्चिमी मोर्चे पर आक्रामक गतिविधियां जारी रखी हैं. उसने लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल किया है. लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान का हमला नाकाम किया, और फिर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया. सेना और सरकार ने बताया कल रात क्या-क्या हुआ?

Advertisement
post-main-image
फोटो: इंडिया टुडे

भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि शुक्रवार रात को पाकिस्तान की सेना ने पश्चिमी मोर्चे पर आक्रामक गतिविधियां जारी रखीं. उसने लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल किया. उनके मुताबिक इन हमलों में पठानकोट-भुज एयरबेस को थोड़ा नुकसान पहुंचा है. लेकिन, ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का पाकिस्तान का दावा बिलकुल गलत है. कुरैशी ने ये भी बताया कि भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम भी पूरी तरह सुरक्षित है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सेना के मुताबिक पाकिस्तान ने देर रात तक नियंत्रण रेखा (LOC) पर भी भारी गोलाबारी की. श्रीनगर से नलिया तक 26 से ज्यादा स्थानों पर हवाई घुसपैठ का प्रयास किया गया. पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल छोड़कर पंजाब के एयरबेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन उसके मंसूबे सफल नहीं हुए. पाकिस्तान ने अस्पतालों और स्कूलों को भी निशाना बनाया. कर्नल कुरैशी ने आगे कहा, "भारत ने पाकिस्तान के कई खतरों को बेअसर कर दिया, पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसने की कोशिश की. इस दौरान उसने उधमपुर, भुज, पठानकोट और बठिंडा में वायु सेना के हमारे एयरबेस पर हमारे कुछ उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया है."

पाकिस्तान की ये जगहें तबाह कर दीं

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की इन हरकतों के बाद भारत की सेना ने तुरंत जवाबी हमले का एक्शन लिया. पाकिस्तान के रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयार खान में उसके सैन्य ठिकानों पर सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट से हमला किया गया. सियालकोट का एयरबेस भी टारगेट किया गया. कम से कम कोलेटरल डैमेज की क्षति हमने निश्चित की. उनके मुताबिक इस दौरान पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय एयर रूट का गलत इस्तेमाल किया.

Advertisement
ब्रह्मोस फैसिलिटी जिंदाबाद!

व्योमिका सिंह के मुताबिक पाकिस्तान ने आदमपुर, सूरतपुर, S-400, नगरोटा के गोला-बारूद सेंटर, ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का दावा किया था. ये दावा पूरी तरह से झूठा है. उन्होंने आगे बताया कि कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी और अखनूर में तोप, मोर्टार से भीषण गोलाबारी जारी है.

पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खुली

मीडिया से बातचीत में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान के झूठे दावे गलत साबित हो चुके हैं. उनके मुताबिक, 'पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियां हमले और तबाही का दावा कर रहे हैं, कह रहे हैें कि भारत की मिलिट्री फैसिलिटी तबाह की हैं. यह सब झूठ है. यह दावे किए गए हैं कि पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम पर बड़े हमले किए गए, यह सब झूठ है.'

afs sirsa
सेना ने AFS सिरसा के आज सुबह के फोटो दिखाए और कहा कि ये सुरक्षित है. पाकिस्तान इसके क्षतिग्रस्त होने का झूठा दावा कर रहा है. 

विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान लगातार नागरिकों और नागरिक इमारतों को निशाना बना रहा है. भारत में कम्युनल विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहा है. उनके मुताबिक पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के चलते जम्मू-कश्मीर और पंजाब में आम नागरिक मारे जा रहे हैे, इमारतें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. जम्मू-कश्मीर में एक प्रशासनिक अधिकारी की भी मौत हुई है.

Advertisement
afs suratgarh
सेना ने AFS सूरतगढ़ के आज सुबह के फोटो दिखाए और कहा कि ये भी सुरक्षित है. पाकिस्तान इसके भी क्षतिग्रस्त होने का झूठा दावा कर रहा है. 

ये भी पढ़ें:- भारत ने जवाब में इतनी मिसाइलें मारीं, सियालकोट एयरबेस तबाह हो गया

बता दें कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए 8 और 9 मई की रात भारत की पश्चिमी सीमा पर एक साथ कई हमलों की कोशिश की थी. पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और अन्य हथियारों के जरिए भारतीय सीमाओं को निशाना बनाया गया था. इसके साथ ही वो जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन भी लगातार कर रहा है.

वीडियो: बॉर्डर 2 पर हजार करोड़ खर्च, भूषण कुमार का ये है प्लान

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement