The Lallantop

रोहित शर्मा के बाद जसप्रीम बुमराह नहीं, ये खिलाड़ी बन सकता है टेस्ट कप्तान

रोहित के संन्यास के बाद अब टीम को नए कप्तान की जरूरत है. टीम के उपकप्तान भले ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हों, लेकिन कप्तानी की रेस में एक और खिलाड़ी उनका रास्ता रोके खड़ा है.

post-main-image
रोहित शर्मा ने सात मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. (Photo-PTI)

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रोहित के संन्यास के बाद अब टीम को नए कप्तान की जरूरत है. टीम के उपकप्तान भले ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हों, लेकिन कप्तानी की रेस में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) सबसे आगे चल रहे हैं. इंग्लैंड दौर के लिए जिसे भी टीम का कप्तान बनाया जाएगा वही नियमित कप्तान होगा.

कप्तानी की रेस में शुभमन गिल सबसे आगे

इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सिलेक्शन कमेटी 25 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी का सही दावेदार मानती है. हालांकि कोई भी फैसला लेने से पहले वह बोर्ड से बात करेंगे. अगर गिल को कप्तान बनाया जाएगा तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनकी पहली परीक्षा होगी.

बुमराह का कप्तानी रिकॉर्ड
बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केवल एक ही जीत नसीब हुई थी और उस मैच में बुमराह कप्तान थे. इसके अलावा बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ भी दो टेस्ट में कप्तानी की थी. इसके बाद भी रोहित के जाने के बाद बुमराह के कप्तान बनने की उम्मीद कम है. रिपोर्ट की मानें तो बोर्ड उनका वर्कलोड मैनेज करना चाहता है और इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे. ऐसे में सलेक्टर्स दूसरा ऑप्शन देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, BCCI ने आज ही छीनी थी कप्तानी 

इंग्लैंड दौरे के साथ भारत नई टेस्ट साइकिल की शुरुआत करेगा. सिलेक्टर्स चाहते हैं कि कोई ऐसा खिलाड़ी कप्तान बने जिसे आगे के लिए ग्रूम किया जा सके. वह लंबे समय के लिए गिल को सही विकल्प मान रहे हैं. जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान बने रहेंगे.

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद साल 2022 में रोहित शर्मा ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिनमें से टीम इंडिया ने 12 बार जीत दर्ज की थी. वहीं टीम को नौ मैचों में हार मिली. 3 मुकाबले ड्रॉ रहे.

वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स