9 मई शुक्रवार को ग्रुप ऑफ सेवन (G7) देशों ने भारत और पाकिस्तान दोनों से संयम बरतने की अपील की. ग्रुप ने दोनों परमाणु-सशस्त्र देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच उनसे सीधी बातचीत शुरू करने का आग्रह किया. यह अपील भारत की ओर से भारतीय कश्मीर में टूरिस्टों पर हुए घातक हमले के बाद पाकिस्तान के अंदर हमले करने के बाद किया गया. कनाडा की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने कहा कि वे भारतीय कश्मीर में पर्यटकों पर 22 अप्रैल को हुए हमले की “कड़ी निंदा” करते हैं. यह बयान चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के बीच आया है. इस बयान में G7 ने क्या-क्या कहा है, यह जानने के लिए अभी पूरा वीडियो देखें