तारीख के इस एपिसोड में हम दुनिया के पहले ड्रोन युद्ध (Tarikh On First Drone War) की कहानी बता रहे हैं. पहला ड्रोन युद्ध 1849 में गुब्बारों का इस्तेमाल करके लड़ा गया था, आधुनिक यूएवी के अस्तित्व में आने से बहुत पहले. जानें कि कैसे ऑस्ट्रियाई साम्राज्य ने बम ले जाने वाले गर्म हवा के गुब्बारों से वेनिस पर हमला किया, जो युद्ध में मानव रहित हवाई वाहनों के शुरुआती इस्तेमाल को दर्शाता है. रूस-यूक्रेन, इज़राइल-हमास और भारत-पाकिस्तान जैसे वैश्विक संघर्षों में देखे जाने वाले आज के हाई-टेक सैन्य ड्रोन से लेकर गुब्बारे बमों तक ड्रोन युद्ध के विकास को समझें. पहले ड्रोन युद्ध के बारे में सब कुछ जानने के लिए देखें वीडियो.
कहानी पहले ड्रोन युद्ध की, कैसे और किसके बीच में लड़ा गया था जान लीजिए
First Drone War: तारीख के इस एपिसोड में जानें कि कैसे ऑस्ट्रियाई साम्राज्य ने बम ले जाने वाले गर्म हवा के गुब्बारों से वेनिस पर हमला किया, जो युद्ध में मानव रहित हवाई वाहनों के शुरुआती इस्तेमाल को दर्शाता है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement