The Lallantop

गंभीर के बाद रोहित शर्मा ने भी कॉमेंटेटर्स को लपेटा, बोले- 'बोलने का हक है तो कुछ भी...'

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने देश के कॉमेंटेटर्स को जमकर सुनाया है. उनके मुताबिक भारत में क्रिकेट को लेकर बात नहीं होती बल्कि मसाला परोसा जाता है. लेकिन फैंस यह मसाला नहीं चाहते हैं.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा ने कॉमेंटेटर्स को काफी सुनाया है. (Photo-PTI)

भारतीय कॉमेंटेटर्स इन दिनों दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर हैं. हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने निशाना साधा था. उनके बाद अब भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी कॉमेंटेटर्स को जमकर सुनाया है. हिटमैन के मुताबिक भारतीय कॉमेंटेटर्स खिलाड़ियों पर निजी बयानबाजी करते हैं, जो कि सही नहीं है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत में होने वाली कॉमेंट्री में जमीन-आसमान का फर्क है और वर्ल्ड कप टीमों का हिस्सा रहे खिलाड़ी इज्जत के हकदार हैं. उन्होंने विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में कहा,

हम सब कुछ देखते हैं. कभी-कभी जब मैच चलता है तो टीवी पर कॉमेंट्री भी देखते हैं कि वह किस तरह से बात करते हैं. हम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं. वहां की कॉमेंट्री और भारत की कॉमेंट्री में जमीन आसमान का फर्क है. मैं सच कह रहा हूं कि भारत में कॉमेंट्री बहुत निराशाजनक है.  ऐसा लगता है कि किसी प्लेयर को पकड़ना है और उसके बारे में बोलना है.

Advertisement

भारतीय कप्तान के मुताबिक क्रिकेट फैंस खेल के बारे में जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा,

गेम के चाहने वाले कई लोग हैं. यह लोग मसाला नहीं चाहते हैं. वह क्रिकेट प्रेमी लोग है. वह क्रिकेट देखते हैं और उसके बारे में जानना चाहते हैं.  हमारे कॉमेंटेटर्स सोचते हैं कि मसाला डालो लेकिन असल क्रिकेट फैन ऐसा नहीं चाहता. कॉमेंटेटर्स को बोलने का हक है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कुछ भी बोलेंगे. 

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा के लिए सचिन तेंदुलकर ने जो कहा, फैन्स भावुक हो जाएंगे

Advertisement

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

जो भी खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीमों का हिस्सा रहा है, वह इज्जत का हकदार है. हां, कई चीजें हमारे हाथों से बाहर गई, हमने अच्छा नहीं किया और उसके लिए आलोचना होनी चाहिए. हमें उससे कोई परेशानी नहीं है. कौन मना कर रहा है, आलोचना कीजिए. लेकिन इसका एक तरीका होता है. हमारे यहां अब एजेंडा ड्रिवन आलोचना होती है. 

बताते चलें कि रोहित शर्मा ने सात मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. वो T20 फॉर्मेट से वह पहले ही संन्यास ले चुके हैं. रोहित अब केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे.

वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल

Advertisement