चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम IPL 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई. करो या मरो वाले मुकाबले में टीम RCB से हार गई. हालांकि, इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने खूब छक्के चौके उड़ाए. पूरे सीजन के दौरान धोनी ने आखिरी के कुछ ओवर्स में ही बैटिंग की. यहां तक कि वो एक बार तो वो नौवें नंबर बैटिंग करने उतरे. करियर में पहली बार. ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई कि वो घुटने की चोट की वजह से कम गेंद का सामना करने आते हैं. कुछ फैन्स ने कम बॉल्स खेलने के लिए उनकी आलोचना की तो कुछ ने उनकी उम्र को देखते हुए रिटायरमेंट लेने की बात कह डाली.
धोनी जुलाई के महीने में 43 साल के होने जा रहे हैं. ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि अब उनकी उम्र रिटायरमेंट की हो चुकी है. लेकिन क्या क्रिकेटर्स 42-43 साल की उम्र से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं? तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. कुछ ऐसे प्लेयर्स हैं, जो 50 साल के आसपास या उससे ज्यादा की उम्र तक क्रिकेट खेलते आए हैं. हम आपको उन्हीं पांच क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे ज्यादा उम्र तक क्रिकेट खेले हैं.
धोनी के रिटायरमेंट की बात करने वालो, इन दिग्गजों की भी उम्र देख लो!
Mahendra Singh Dhoni की उम्र को लेकर सवाल उठाने वालों को इन उम्रदराज क्रिकेटर्स के बारे में जरूर पढ़ना चाहिए. एक क्रिकेटर ने तो 124 शतक लगाए हैं.

लिस्ट में सबसे पहला नाम है इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर विल्फ्रेड रोड्स का. उन्होंने 52 साल से ज्यादा उम्र तक क्रिकेट खेला. रोड्स ने 1899 में इंटरनेशनल डेब्यू किया, जबकि 3 अप्रैल 1930 को अपना आखिरी मैच खेला. अपने इंटरनेशनल करियर में रोड्स ने इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट मैच खेले. इसमें 30.19 की औसत से कुल 2325 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर 179 रन का है. बॉलिंग की बात करें तो उन्होंने 26.96 की औसत से कुल 127 विकेट चटकाए. लेकिन ये आंकड़े उनकी असल महानता को साबित नहीं करते हैं. रोड्स ने फर्स्ट क्लास करियर में कमाल किया था. रोड्स ने 1110 फर्स्ट क्लास मैच खेले. जिनमें उनके नाम 30.81 की औसत से कुल 39,969 रन रहे, जबकि उन्होंने 4204 विकेट्स अपने नाम किए.

लिस्ट में अगला नाम है ऑस्ट्रेलिया के बर्ट आयरनमॉन्गर का है. उन्होंने 50 साल से ज्यादा की उम्र तक क्रिकेट खेला. लेफ्ट आर्म के ऑफ स्पिनर ने 30 नवंबर 1928 को डेब्यू किया था. जबकि 23 फरवरी 1933 को करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला. आयरनमॉन्गर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 मैच खेले और 17.97 की औसत से 74 विकेट लिए. जबकि 96 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 464 विकेट्स रहे.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में जल्द खेलते नजर आ सकते हैं ये क्रिकेटर्स, तीसरा प्लेयर तो बहुत 'स्पेशल' है!
3. विलियम ग्रेस (50 साल 320 दिन)इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं इंग्लैंड के क्रिकेटर विलियम ग्रेस. जिन्हें लोग W G Grace के नाम से जाना गया. ग्रेस ने इंग्लैंड के लिए 6 सितंबर 1880 को डेब्यू किया था. जबकि आखिरी मैच 1 जून 1899 को खेला. ग्रेस ने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट में 32.29 की औसत से कुल 1098 रन बनाए. उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट का रिकॉर्ड शानदार रहा. ग्रेस ने 870 मैचों में 39.45 की औसत से कुल 54, 211 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कुल 124 शतक और 251 अर्धशतक लगाए.

लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं इंग्लैंड के जॉर्ज गन. उन्होंने 13 दिसंबर 1907 को डेब्यू किया था. उन्होंने आखिरी मैच 3 अप्रैल 1930 को खेला. गन ने इंग्लैंड के लिए कुल 15 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उनके नाम 40 की औसत से कुल 1120 रन रहे. वहीं गन ने भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 643 मैच में 35.96 की औसत से कुल 35,208 रन बनाए.

लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर हैं इंग्लैंड के जेम्स साउथर्टन का. उन्होंने 49 साल 119 दिन की उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. साउथर्टन ने इंग्लैंड के लिए महज दो ही टेस्ट मैच खेले. जिनमें उन्होंने 7 विकेट हासिल किए. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड कमाल का रहा. 286 फर्स्ट क्लास मैच में साउथर्टन ने 3159 रन बनाने के साथ-साथ 1682 विकेट अपने नाम किए.

इनके अलावा भी कई और ऐसे प्लेयर्स हैं, जिन्होंने 45 साल या उससे ज्यादा की उम्र तक क्रिकेट खेला है. ऐसे में अगर माही भी अगर इस उम्र तक क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं, तो हमें हैरानी नहीं होनी चाहिए.
वीडियो: सहवाग ने अपना दर्द बताते हुए धोनी पर ये क्या बोल दिया!