पंजाब के फिरोजपुर जिला स्थित मोगा के रहने वाले जसमेल सिंह कुछ रोज पहले तक गरीब थे. मजदूरी और ईंट भट्ठे पर सेल्समैन का काम करते थे. हाल में उन्होंने एक लॉटरी खरीदी थी. तब उन्होंने नहीं पता था कि 6 रुपये का वो लॉटरी टिकट उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल देगा. लेकिन, जैसा कि कहते हैं, ‘किस्मत कब पलट जाए, कोई नहीं जानता!’ जसमेल की कहानी उसी चमत्कार की गवाही है. महज 6 रुपये की लॉटरी ने उन्हें रातोरात करोड़पति बना दिया है.
जसमेल सिंह ईंट-भट्ठे पर काम करते थे, 6 रुपये के लॉटरी टिकट ने चंद घंटों में करोड़पति बना दिया
जसमेल सिंह मोगा से जीरा आए थे. वहां, एक मामूली सी दुकान पर उन्होंने 6 रुपये की लॉटरी का टिकट खरीदा था.
.webp?width=360)
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले जसमेल सिंह मोगा से जीरा आए थे. वहां, एक मामूली सी दुकान पर उन्होंने 6 रुपये की लॉटरी का टिकट खरीदा. बस, यहीं से उनकी जिंदगी की स्क्रिप्ट बदल गई. कुछ ही घंटों बाद, लॉटरी एजेंट का फोन आया, "जसमेल जी, बधाई हो! आपकी 1 करोड़ की लॉटरी निकली है!"
ये सुनते ही जसमेल को पहले तो यकीन ही नहीं हुआ. लेकिन जब हकीकत सामने आई, तो खुशी का ठिकाना न रहा. जसमेल का परिवार और पूरा मोहल्ला भी उनके जश्न में शामिल हो गया.
जसमेल की पत्नी वीरपाल कौर की आंखों में खुशी के आंसू थे. तीन बच्चों की मां वीरपाल ने कहा,
“हमारी जिंदगी में पहली बार इतनी बड़ी खुशी आई है. जब हमें पता चला तो हमारी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.”
जसमेल ने बताया कि वो इन पैसों से सबसे पहले कर्ज उतारेंगे, जो सालों से उनके सिर पर बोझ बना हुआ था. इसके बाद, बच्चों की पढ़ाई और बेहतर भविष्य के लिए प्लानिंग करेंगे. लॉटरी टिकट बेचने वाले दुकानदार गुलशन कुमार शर्मा ने भी इस मौके पर खुशी जताई. उन्होंने बताया कि फिरोजपुर में अब तक चार लोग लॉटरी से करोड़पति बन चुके हैं.
हाल में पंजाब की मानसा की रहने वाली एक महिला वीरपाल कौर की डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी निकली थी. आजतक से जुड़े असीम बस्सी की रिपोर्ट के मुताबिक वीरपाल कौर और उनकी बेटी ने मानसा की एक लॉटरी एजेंसी से 200 रुपये का टिकट खरीदा था. करोड़पति बनी महिला ने कहा कि अब वो अपने बच्चों के भविष्य के लिए जो सपने देखे थे, उन्हें पूरा करेंगी. लॉटरी विक्रेता सुमित ने बताया कि 5 तारीख को वीरपाल कौर और उनकी बेटी ने उनके लॉटरी स्टॉल से एक लॉटरी टिकट खरीदा था. उन्होंने बताया कि शाम को जब उन्हें पता चला कि यह लॉटरी टिकट वीरपाल कौर का है, तो उन्होंने परिवार को फोन करके बधाई दी और करोड़पति बनने की जानकारी दी.
वीडियो: पंजाब की इंस्टा क्वीन कमल कौर की हत्या, कार में मिला शव, क्या कहानी सामने आई?