2010 में Dabangg के रिलीज होते ही Salman Khan का शर्ट के पीछे चश्मा लटकाना स्टाइल स्टेटमेंट बन गया था. इस स्टाइल को खूब पसंद किया गया. बाद में Dabangg 2 और Dabangg 3 में भी इसे कन्टिन्यू किया जाता रहा. अब सलमान ने इसी एक्शन के साथ Dabangg 4 का भी हिंट दे दिया है.
"ये दबंग 4 के लिए.." सलमान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म अनाउंस कर डाली?
लंबे समय से 'दबंग 4' को लेकर सुगबुगाहट चल रही है. अब सलमान ने खुद फिल्म पर बात की है.
.webp?width=360)
दरअसल 16 जुलाई को सलमान इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) सीजन 2 के लॉन्च इवेंट में गए थे. वो इसके ब्रांड एम्बेसडर होने के साथ-साथ लीड इन्वेस्टर्स में से एक हैं. ये एक तरह की मोटरबाइक रेसिंग होती है, जहां राइडर्स स्टेडियम के अंदर मिट्टी भरे ट्रैक्स पर रेसिंग करते हैं. सलमान लंबे समय से इस स्पोर्ट को प्रमोट करते आए हैं. वो 12 जून को ही इस इवेंट में शामिल होने वाले थे. मगर अहमदाबाद प्लैन क्रैश के चलते उन्होंने इसे कैंसल कर दिया था. अब महीने भर बाद वो दोबारा इसका हिस्सा बने और ऑफिशियली ब्रांड एम्बेसडर बन गए.
इसी इवेंट के दौरान सलमान मंच पर खड़े होकर लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने ISRL के ब्रैंड नेम वाली टीशर्ट के साथ काला चश्मा भी लगाया था. बीच में उन्होंने अपना चश्मा उतारा, फोल्ड किया और इधर-उधर देखने लगे. बगल खड़े सज्जन को लगा कि वो अपना चश्मा कहीं रखना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अपना हाथ आगे बढ़ा दिया. मगर सलमान ने सबको चौंकाते हुए बड़े स्टाइल में अचानक वो चश्मा अपने टीशर्ट के पिछले हिस्से में खोंस लिया. ये देखकर वहां खड़े सभी लोग तालियां पीटने लगे. लगे हाथ सलमान ने भी कह दिया-"ये 'दबंग 4' के लिए है."
सलमान ने सबसे पहले 'दबंग' फिल्म के दौरान ये स्टाइल अपनाया था. हालांकि फिल्म में उनके चश्मा पहनने के पीछे भी एक अलग कहानी है. लोगों ने नोटिस किया कि सलमान फिल्म के ज्यादातर हिस्सों में चश्मा पहने दिख रहे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि उन दिनों उनके आंखों की सर्जरी हुई थी. इसलिए डॉक्टर ने उन्हें धूप में काम करने से मना किया था. मगर सलमान इसके बावजूद फिल्म की शूटिंग करते रहे. हालांकि आंखों को बचाने के लिए उन्हें फिल्म में लगातार चश्मा पहनना पड़ा. शर्ट के पीछे चश्मा लगाने का आइडिया भी उन्हें इसी दौरान आया था.
जहां तक ‘दबंग 4’ की बात है, तो लंबे समय से चर्चा थी कि अरबाज़ खान और सलमान इस पर काम शुरू करने वाले हैं. 2024 में रवीना टंडन की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के एक इवेंट में सलमान से इस पर सवाल भी किया गया था. जवाब में उन्होंने कहा कि अरबाज़ और वो इस फिल्म को प्लान तो कर रहे हैं. मगर स्क्रिप्ट को लेकर दोनों अलग-अलग ओपिनियन बना बैठे हैं. इसलिए जैसे ही कोई स्क्रिप्ट फाइनल हो जाती है, वो इस पर काम शुरू कर देंगे. बाद में ऐसी भी खबरें आईं कि इस फिल्म के लिए एटली को अप्रोच किया गया है. मगर अरबाज़ ने खुद ही इन बातों को अफवाह बता दिया.
वीडियो: 'मुन्नी बदनाम' गाने के लिए दबंग की, सलमान खान ने गाना ही छीन लिया- सोनू सूद