लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) की दूसरी इनिंग में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 4 विकेट चटकाकर इंग्लिश टीम को बैकफुट पर भेज दिया. हालांकि, 5वें दिन के खेल से पहले सुंदर ने एक ऐसी बात बोल दी, जो शायद बोलना थोड़ी जल्दबाजी थी क्योंकि भारतीय टीम ये मुकाबला 22 रनों से हार गई. इंग्लिश दिग्गज जोस बटलर का मानना है कि सुंदर की इसी बात ने इंग्लैंड को ये मुकाबला जीतने के लिए प्रेरित किया होगा. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) का तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा. मैच में लग रहा था कि टीम इंडिया जीत जाएगी. हालांकि, 193 रनों के टारगेट को चेज करते हुए टीम 170 रन पर ऑल आउट हो गई. नतीजा, इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे हो गई.
सुंदर की इस बात ने ही इंग्लैंड को जीत के लिए किया होगा प्रेरित, दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा दावा!
Washington Sundar ने दूसरी इनिंग में शानदार बॉलिंग करते हुए इंग्लैंड के 4 प्रमुख बैटर्स को आउट किया. इसी कारण इंग्लिश टीम 200 रन तक भी नहीं पहुंच सकी. हालांकि, चौथे दिन के खेल के बाद उनके दिए इंटरव्यू को लेकर इंग्लिश दिग्गज जोस बटलर ने बड़ा दावा किया है.

5वें दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रन की दरकार थी. वहीं, इंग्लैंड को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए थे. Sky Sports के साथ बातचीत करते हुए सुंदर ने टीम इंडिया की जीत को लेकर बड़ा दावा किया था,
बिल्कुल, इंडिया जीत रही है. शायद पहले सेशन में ही जीत जाए.
हालांकि, नतीजा इसके बिल्कुल उलट रहा. पहले सेशन में टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवा दिया. इनमें केएल राहुल, ऋषभ पंत खुद वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी का विकेट शामिल था. टीम इंडिया के लिए सिराज और बुमराह ने जडेजा के साथ मिलकर थोड़ा फाइटबैक किया. लेकिन, इसके बावजूद टीम इंडिया ये मुकाबला 22 रनों से हार गई.
ये भी पढ़ें : बुमराह को लेकर डरे अनिल कुंबले, साफ बोले- 'अगला टेस्ट नहीं खेले तो सीरीज हाथ से गई'
इंग्लिश दिग्गज जोस बटलर का मानना है कि सुंदर की इसी बात ने इंग्लैंड को अंतिम दिन जीतने के लिए प्रेरित किया होगा. अपने YouTube चैनल पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,
मुझे भरोसा नहीं हुआ था कि सुंदर ने क्या सच में ये कहा है? वॉशिंगटन सुंदर का आप इंटरव्यू देखो जहां वो बता रहे हैं कि टीम इंडिया जीत जाएगी और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगी. मैंने सोचा कि क्या उन्होंने गलती से ऐसा बोला या कहीं ये तो नहीं बोला कि हम जीत सकते हैं. लेकिन, उन्होंने सच में बहुत कॉन्फिडेंस के साथ कहा था हां हम जीत रहे हैं. ये वैसा ही मोमेंट था जिसे आप मिस नहीं कर सकते हो. ड्रेसिंग रूम में किसी ने जरूर सुना होगा. ये ऐसा वीडियो था कि अगर 5वें दिन का खेल शुरू होने से पहले आप बिना कुछ बोले सिर्फ ये वीडियो चला देते तो पूरी टीम जीतने के लिए प्रेरित हो जाती.
वॉशिंगटन सुंदर जिस वक्त बैटिंग करने उतरे तब टीम इंडिया को एक पार्टनरशिप की जरूरत थी. रवींद्र जडेजा एक छोर पर खड़े थे. हालांकि, सुंदर 4 बॉल ही खेल सके. आर्चर ने उन्हें शानदार कैच लपककर कॉट एंड बोल्ड आउट किया. उनके बाद आए नीतीश ने भी थोड़ी बहुत पार्टनरशिप की, लेकिन लंच से पहले टीम ने उनका भी विकेट गंवा दिया. सिराज और बुमराह ने अंत में जुझारूपन दिखाया, लेकिन ये काफी साबित नहीं हो सका. जडेजा एक छोर पर 61 रन बनाकर नाबाद रह गए. पूरी टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गई.
अब अगला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में 23 जुलाई से खेला जाना है. मैनचेस्टर में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. टीम ने अब तक 9 मुकाबलों में यहां कभी जीत दर्ज नहीं की है. 5 में उन्होंने ड्रॉ खेला है, जबकि 4 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. अंतिम बार टीम इंडिया यहां 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेली थी. तब टीम इंडिया को एक पारी और 54 रन रन से हार का सामना करना पड़ा था.
वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर का कमाल, इंग्लैंड को 192 पर समेट दिया