टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने टीम मैनेजमेंट से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अंतिम दो टेस्ट मैचों में खिलाने के लिए अपील की. दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में हार के साथ ही टीम इंडिया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) में 2-1 से पिछड़ गई है. BCCI ने सीरीज शुरू होने से पहले कहा था कि बुमराह इंग्लैंड टूर (India Tour of England) में तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे. हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी इसकी पुष्टि कर दी थी. यही कारण है कि दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें आराम दिया गया था.
बुमराह को लेकर डरे अनिल कुंबले, साफ बोले- 'अगला टेस्ट नहीं खेले तो सीरीज हाथ से गई'
Lord's Test में हार के साथ ही Anderson-Tendulkar Trophy में टीम इंडिया 2-1 से पिछड़ गई है. सीरीज जीतने के लिए अब उन्हें अगले दोनों टेस्ट मैच जीतने ही होंगे. वरना एक बार फिर टीम इंडिया को इंग्लैंड में हार का सामना करना पड़ेगा. पूर्व भारतीय कोच Anil Kumble को लेकर बड़ा दावा कर दिया है.
.webp?width=360)
लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में पिछले महीने सीरीज के शुरुआती मैच में बुमराह इकलौते बॉलर थे, जिन्हें सफलता मिली थी. इसके बावजूद दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया उनके बिना उतरी. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और आकाश दीप (Akash Deep) ने शानदार प्रदर्शन कर एक-एक इनिंग में फाइफर लिए और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 336 रनों से मुकाबला जीत लिया. हालांकि, लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट मैच में टीम की हार के बाद कुंबले ने कोच गंभीर से मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में बुमराह को जरूर खिलाने की अपील की.
ये भी पढ़ें : पंत का विकेट लेने पर आर्चर ने क्यों दिया था सेंडऑफ? वजह पता चल गई है
कुंबले ने ये चेतावनी भी दी कि अगर बुमराह नहीं खेले तो सीरीज में भारत का हारना तय हो जाएगा. उन्होंने JioStar पर बातचीत करते हुए कहा,
हां, अगर मैं इस ग्रुप का हिस्सा होता तो मैं बुमराह को खेलने के लिए जरूर जोर देता. अगला मुकाबला काफी अहम है. अगर वो नहीं खेले और आप हार गए तो सीरीज भी वहीं खत्म हो जाएगी. मुझे लगता है कि बुमराह को आखिरी दोनों टेस्ट मैच खेलना चाहिए. मैं जानता हूं कि उन्होंने पहले ही कह दिया है कि वो तीन ही टेस्ट मैच खेलेंगे. इस सीरीज के बाद लंबा ब्रेक है. होम सीरीज में आपको खेलने की जरूरत नहीं है. आप तब ब्रेक ले सकते हैं. लेकिन, बुमराह को अगला मुकाबला जरूर खेलना चाहिए.
सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा. बुमराह को लेकर अभी टीम इंडिया ने कुछ भी नहीं बताया है. कप्तान शुभमन गिल से लॉर्ड्स टेस्ट के बाद बुमराह को लेकर पूछा गया था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया. मैनचेस्टर में भी भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. टीम ने अब तक 9 मुकाबलों में यहां कभी जीत दर्ज नहीं की है. 5 में उन्होंने ड्रॉ खेला है, जबकि 4 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. अंतिम बार टीम इंडिया यहां 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेली थी. तब टीम इंडिया को एक पारी और 54 रन रन से हार का सामना करना पड़ा था.
वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने किया कमाल, 5 विकेट लेकर तोड़े कई रिकॉर्ड!